CG- पिता की हत्या: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी... पैसे के लालच में बेटे ने फार्म हाउस में टंगिया मारकर उतारा था मौत के घाट... कलयुगी पुत्र गिरफ्तार.....
Chhattisgarh Crime, Father Murder, Son Arrested, Blind Murder Mystery Solved कोरबा।️ चौकी रजगामार अंतर्गत ग्राम भूलसीडीह में हुए 73 वर्षीय मृतक बालेश्वर चौबे के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई।️ पिता का कातिल पुत्र ही निकला।️ पैसे को विवाद को लेकर पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। कोरबा जिले के चौकी रजगामार अंतर्गत ग्राम भूलसीडीह में 16 दिसंबर को 73 वर्षीय वृद्ध बालेश्वर चौबे का उसके फार्महाउस में हत्या कर उसके शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।




Chhattisgarh Crime, Father Murder, Son Arrested, Blind Murder Mystery Solved
कोरबा।️ चौकी रजगामार अंतर्गत ग्राम भूलसीडीह में हुए 73 वर्षीय मृतक बालेश्वर चौबे के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई।️ पिता का कातिल पुत्र ही निकला।️ पैसे को विवाद को लेकर पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। कोरबा जिले के चौकी रजगामार अंतर्गत ग्राम भूलसीडीह में 16 दिसंबर को 73 वर्षीय वृद्ध बालेश्वर चौबे का उसके फार्महाउस में हत्या कर उसके शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस द्वारा बालेश्वर चौबे के हत्या की विवेचना में फॉरेंसिक टीम एवं बाघा डॉग का मदद लिया गया था। जिसमें पुलिस डॉग बाघा ने पहले ही दिन मृतक के पुत्र राजेश चौबे का शिनाख्त किया था। परंतु पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए में हर पहलुओं पर गंभीरता से विवेचना किया जा रहा था। ग्रामीणों के द्वारा और मुखबिरो से यह लगातार पुष्टि की गई की मृतक बालेश्वर चौबे का अपने पुत्रों के साथ में नहीं बनता था उनके साथ संपत्ति को लेकर वाद विवाद होते रहता था।
बालेश्वर चौबे ने अपने दोनों लड़कों को अपने साथ नहीं रखा था। मृतक बालेश्वर चौबे का भूलसीडीह में में करीब 13 - 14 एकड़ कृषि जमीन है, इसके बावजूद उसका बड़ा लड़का केदारनाथ चौबे चौकीदारी का काम करता था, तथा मंझला लड़का राजेश चौबे टेंट वालों के साथ मजदूरी करता था। भूलसीडीह फार्म हाउस में मृतक का का 3- 4 बस कबाड़ हालत में खड़ा हुआ है, जिसे उनके लड़कों के द्वारा बेचने बोलने पर भी वह नहीं बेच रहा था।
मृतक के पुत्र राजेश चौबे से मनोवैज्ञानिक ढंग से एवं सख्ती से से पूछताछ करने पर आरोपी राजेश चौबे द्वारा बताया गया की, वह स्वयं का टेंट हाउस का सामान लेकर काम करना चाहता था परंतु उसके पिताजी मृतक बालेश्वर चौबे उसको रकम नहीं दे रहा था और ना ही कबाड़ बस को बेचने के लिए राजी हो रहा था। दिनांक 16.12.22 को भी भूलसीडीह में आरोपी राजेश चौबे का अपने पिताजी से टेंट हाउस का सामान खरीदने के लिए पैसा मांगा गया।
परंतु उसके पिताजी द्वारा पैसा देने से मना कर दिया गया एवं भला बुरा कहने लगा इसी बात को लेकर आरोपी राजेश चौबे के द्वारा घर में रखे टंगिया के पासे से उसके सिर को मार कर अपने पिता का हत्या कर दिया। आरोपी राजेश चौबे के द्वारा अपने पिताजी मृतक बालेश्वर चौबे का हत्या करना पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि, राजेश चौबे का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी है चौकी सीएसईबी अंतर्गत एक मजिस्ट्रेट के घर में भी उसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी किया गया था।