MP Board 10th-12th Result 2022: MP बोर्ड परीक्षा के नतीजे…देखे टॉपर की लिस्ट…यहां मिलेगा 10वीं-12वीं रिजल्ट का सीधे लिंक... यहां देखें अपना रिजल्ट…

MP Board 10th-12th Result 2022 MP Board 10th-12th Result 2022: Result of MP Board Exam…view topper list…direct link of 10th-12th result will be found here

MP Board 10th-12th Result 2022: MP बोर्ड परीक्षा के नतीजे…देखे  टॉपर की लिस्ट…यहां मिलेगा 10वीं-12वीं रिजल्ट का सीधे लिंक... यहां देखें अपना रिजल्ट…
MP Board 10th-12th Result 2022: MP बोर्ड परीक्षा के नतीजे…देखे टॉपर की लिस्ट…यहां मिलेगा 10वीं-12वीं रिजल्ट का सीधे लिंक... यहां देखें अपना रिजल्ट…

MP Board 10th-12th Result 2022: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, मध्यप्रदेश द्वारा आज एमपी की दोंनो बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आज 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित किए गए हैं। आज दोपहर 1 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ‘वन क्लिक’ से से छात्रों का रिजल्ट जारी किया।(MP Board 10th-12th Result 2022)

 

बता दें कि दोनों कक्षाओं के करीब साढ़े 17 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, यह परीक्षाएं फरवरी और मार्च के मध्य में आयोजित हुई थी। 17 फरवरी से 12 मार्च तक12वीं के पेपर हुए थे, जबकि 18 फरवरी से 10 मार्च तक 10वीं के पेपर हुए थे।(MP Board 10th-12th Result 2022)

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट 

-सबसे पहले आप रिजल्ट की वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद 10 वीं का रिजल्ट देखने के लिए सेकेंडरी रिजल्ट पर क्लिक करें। 

-12 वीं का रिजल्ट देखने के लिए सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट पर क्लिक करें। 

-साइट खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। 

-अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आने लगेगा। 

-आप रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं।

 

आप अपना परिणाम इस लिंक के माध्यम से डायरेक्ट देख सकते हैं— परीक्षा परिणामों को www.mpresults.nic.in , https://mpbse.mponline.gov.in , www.mpbse.nic.in पर भी देखा जा सकता है।(MP Board 10th-12th Result 2022)

 

करीब 35 हजार शिक्षकों को उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए लगाया गया था। कॉपी जांचने का काम भी 5 मार्च से 10 अप्रैल के बीच किया गया था। अधिकारियों का दावा है कि 17 साल बाद यह दूसरा मौका है जब परीक्षा के 47 दिनों के अंदर ही रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। 10वीं के रिजल्ट में पूरे एमपी में दमोह जिला अव्वल आया है।(MP Board 10th-12th Result 2022: Result of MP Board Exam…view topper list…direct link of 10th-12th result will be found here)

10वीं टॉपर-

नैंसी दुबे- शासकीय महाराजा उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय न.1 छतरपुर- पहला स्थान (496)
सुचिता पांडे- ब्लू बेल्स हाई स्कूल मैहर सतना- पहला स्थान(495)
आयुष मिश्रा-संस्कार वैली स्कूल,मऊगंज, रीवा, दूसरा स्थान(495)
पार्थ नारायण शर्मा-आदर्श पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुरावर, राजगढ़- दूसरा स्थान(495)
दिव्यांशी मिश्रा- एकलव्य इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल नरसिंहपुर- तीसरा (MP Board 10th-12th Result 2022)

12वीं टॉपर-

आर्ट्स- इशिता दुबे, रहली, सागर
मैथ्स साइंस- प्रगति मित्तल- श्योपुर कला
कॉमर्स- खुशबू शिवहरे, मुरैना
एग्रीकल्चर- कृपा, रतलाम
ललित कला और होम साइंस- शिल्पी बघेल, भिंड
बायो- दिव्यता पटेल ,शाजापुर(MP Board 10th-12th Result 2022: Result of MP Board Exam…view topper list…direct link of 10th-12th result will be found here)