गौरेला पेंड्रा: मरवाही की बेटी कैफ़ अंजूम ने छत्तीसगढ़ 10वीं के बोर्ड रिजल्ट में अपने जिले के साथ परिवार का नाम रोशन किया है.

Gaurela Pendra: Marwahi's daughter Kaif Anjum has.

गौरेला पेंड्रा: मरवाही की बेटी कैफ़ अंजूम ने छत्तीसगढ़ 10वीं के बोर्ड रिजल्ट में अपने जिले के साथ परिवार का नाम रोशन किया है.
गौरेला पेंड्रा: मरवाही की बेटी कैफ़ अंजूम ने छत्तीसगढ़ 10वीं के बोर्ड रिजल्ट में अपने जिले के साथ परिवार का नाम रोशन किया है.

NBL, 14/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Gaurela Pendra: Marwahi's daughter Kaif Anjum has brought laurels to the family name along with her district in the Chhattisgarh 10th Board Result.

cgbse 10th board result: गौरेला पेंड्रा मरवाही की बेटी ने छत्तीसगढ़ 10वीं के बोर्ड रिजल्ट में अपने जिले के साथ परिवार का नाम रोशन किया है. कैफ अंजुम ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, पढ़े विस्तार से...

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया.गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की छात्रा कैफ अंजुम ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली कैफ अंजुम ने 98.17 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में सेकंड पॉजिशन में अपना नाम दर्ज किया है. कैफ का कहना है कि सालभर ऑनलाइन पढ़ाई हुई. लिहाजा काफी मुश्किल हुई. लेकिन कभी हार नहीं मानी. लगातार मेहनत करती रही. आगे चलकर बायो लेकर पढ़ना चाहती हूं. डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करना चाहती हूं.

Gaurela Pendra Marwahi Kaif Anjum second rank )

गौरेला पेंड्रा मरवाही की कैफ अंजुम

सीजीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट: गौरेला पेंड्रा मरवाही के स्टीकर कला में साधारण परिवार में रहने वाली कैफ पांच भाई बहनों में से एक है. फिर भी कैफ के माता पिता ने उसकी पढ़ाई में कोई कमी नहीं की. कैफ अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर को दे रही हैं. घर में माता-पिता ने लगातार पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. उसी तरह स्कूल में टीचर्स ने हमेशा मदद की. किसी भी विषय में डाउट पर वे फोन पर भी सॉल्व कर देते थे. रिजल्ट घोषित होने के दौरान कैहफ के माता-पिता शादी में बाहर गए हुए हैं. रिजल्ट आने के बाद स्कूल के टीचर्स छात्रा के घर पहुंचे और खुशखबरी दी.

यहां देखें रिजल्ट: छत्तीसगढ़ बोर्ड कीदसवीं और 12वीं का रिजल्ट आप cgbse.nic.in, cg.nic.in, results.cg.nic.in पर देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट: स्टूडेंट सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करें. वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. नया पेज खुलने पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी दें. रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.

SMS से 10वीं का रिजल्ट: मोबाइल में CG10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें. टाइप मैसेज 56263 पर भेज दें. रिजल्ट एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर: स्टूडेंट्स की सुविधा की दृष्टि से बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सुबह 10.30 से शाम 5.00 बजे तक मण्डल के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान 13 मई से 23 मई तक कर सकते हैं।