FRP for Sugarcane : मोदी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा ! अब खाते में आएंगे लागत से दोगुने पैसे, जानिए गन्ने के एक क्विंटल का रेट?
FRP for Sugarcane: Modi government gave a gift to the farmers! Now double the money will come in the account, know the rate of one quintal of sugarcane? FRP for Sugarcane : मोदी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा ! अब खाते में आएंगे लागत से दोगुने पैसे, जानिए गन्ने के एक क्विंटल का रेट?




Highest FRP for sugarcane approved :
केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए गन्ने के मूल्य में 2.6 फीसदी का इजाफा किया है मोदी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने 12वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने गन्ने के मूल्य में 2.6 फीसदी का इजाफा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की केंद्रीय कैबिनेट (CCEA) ने गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) को 15 रुपये बढ़ाकर 305 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. (FRP for Sugarcane)
सरकार ने किया बड़ा ऐलान :
कैबिनेट में सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए FRP बढ़ा दिया है. दरअसल, FRP वह कीमत होती है जिसके नीचे किसानों को भुगतान नहीं किया जा सकता है. यानी इस हिसाब से अब किसानों को गन्ने पर 305 रुपये प्रति क्विंटल का गारंटी मूल्य मिलेगा. यह मूल्य चीनी सत्र 2022-23 (अक्तूबर-सितंबर) के लिए लागू किया गया है. उपभोक्ता मंत्रालय ने जानकारी दी है कि FRP में 10.25 फीसदी से अधिक की वसूली में प्रत्येक 0.1 फीसीद की वृद्धि के लिए 3.05 रुपये प्रति क्विंटल का प्रीमियम भी दिया जाएगा, जबकि वसूली में प्रत्येक 0.1 फीसदी की कमी आने पर FRP 3.05 रुपये घटा दी जाएगी. (FRP for Sugarcane)
खाते में आएँगे दोगुने पैसे!
मंत्रालय ने बताया कि चीनी सत्र 2022-23 में गन्ना उत्पादन पर प्रति क्विंटल 162 रुपये का खर्चा आने का अनुमान है, जबकि किसानों को प्रति क्विंटल 305 रुपये दिए जाएंगे, जो उनकी उत्पादन लागत से 88 फीसदी ज्यादा है. यानी इससे किसानों के खाते में एकदम से दोगुने पैसे आने लगेंगे. मौजूदा चीनी सत्र में गन्ने की कीमत 290 रुपये प्रति क्विंटल है. (FRP for Sugarcane)
आठ साल में 34 फीसदी बढ़ा FRP :
केंद्र सरकार किसानों की आय बढाने को लेकर कितनी सजग है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मोदी सरकार ने पिछले आठ साल में गन्ने का गारंटी मूल्य 34 फीसदी बढ़ा दिया है. और साथ ही आने वाले चीनी सत्र में मिलों की ओर से करीब 3,600 लाख टन गन्ने की खरीद होने की संभावना है. ऐसे में अगले सत्र में किसानों को करीब 1.20 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा. (FRP for Sugarcane)
किसानों को बंपर फायदा :
सरकार ने कहा है कि गन्ने का मूल्य बढ़ाने के साथ हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसानों को उनका भुगतान समय पर दिया जाए. आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले से सीधे तौर पर देश के 5 करोड़ किसानों को लाभ होगा. साथ ही चीनी मिलों में काम करने वाले 5 लाख कामगारों को भी इसका फायदा पहुंचेगा. (FRP for Sugarcane)
10-12 लाख टन अतिरिक्त चीनी एक्सपोर्ट पर नोटिफिकेशन ;
केंद्र ने सितंबर 2022 को समाप्त होने वाले मौजूदा सीजन में अनुमानित घरेलू उत्पादन की तुलना में अधिक 10-12 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी है. इस पर भी जल्द नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. यह अतिरिक्त कोटा मौजूदा 2021-22 सीजन के लिए 10 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति से अधिक होगा. मौजूदा सीजन के लिए इंडस्ट्री ने की थी अतिरिक्त एक्सपोर्ट की मांग. (FRP for Sugarcane)