Flying with Bird : पक्षी के साथ हजारों फीट की ऊंचाई पर इस शख्स ने भरी उड़ान, वीडियो देख खुली रह गई लोगों की आंखें …देखे यह अद्भुत नजारा का VIDEO….

flying with bird : This person took flight with a bird at a height of thousands of feet, saw this amazing sight in the video... flying with bird : पक्षी के साथ हजारों फीट की ऊंचाई पर इस शख्स ने भरी उड़ान, विडियो में देखे यह अद्भुत नजारा...

Flying with Bird : पक्षी के साथ हजारों फीट की ऊंचाई पर इस शख्स ने भरी उड़ान, वीडियो देख खुली रह गई लोगों की आंखें …देखे यह अद्भुत नजारा का VIDEO….
Flying with Bird : पक्षी के साथ हजारों फीट की ऊंचाई पर इस शख्स ने भरी उड़ान, वीडियो देख खुली रह गई लोगों की आंखें …देखे यह अद्भुत नजारा का VIDEO….

Trending Video: 

 

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स पैराशूट के सहारे हवा में उड़ रहा है. उसके साथ हवा में एक पक्षी भी उड़ रहा है. नीचे हरे भरे जंगल और ऊंची-ऊंची बिल्डिंग दिख रही हैं. ऊंचाई से धरती का अद्भुत नजारा भी दिख रहा है.

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हजारों फीट की ऊंचाई पर एक पक्षी उड़ता हुआ नजर आ रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस पक्षी के साथ-साथ एक शख्स भी हवा में उड़ रहा है. (Flying with Bird)

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

ब्राजील का है वीडियो

इस वायरल वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर The Great Planet नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में शख्स पक्षी के साथ उड़ता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि ये वीडियो ब्राजील के Serra da Aratanha का है.

एडवेंचर से भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि पक्षी बीच-बीच में शख्स के ग्लाइडर/पैराशूट पर आकर भी बैठ जाता है और शख्स उसे सहलाने लगता है. इस वीडियो को अभी तक 14 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. (Flying with Bird)

लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया

वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया है. कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया कि वो पक्षी उस शख्स का पालतू है, क्योंकि उसके पैरों में टैग बंधा दिख रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि वीडियो रोमांचित करने वाला है. कई यूजर्स ने ये भी कहा कि अगर पक्षी ने पैराशूट के ऊपर अपना पंजा मार दिया तो शख्स हादसे का शिकार हो सकता है. (Flying with Bird)