SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case : 'अब मैं तुम्हारे लायक नहीं मुझे छोड़कर चली जाओ', फिर भी वर्षा ने नहीं छोड़ा साथ'- आदित्य, SDM ज्योति केस में...

SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case: 'Now I am not worthy of you, leave me and go away', yet the rain did not leave '- Aditya, in SDM Jyoti case... SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case : 'अब मैं तुम्हारे लायक नहीं मुझे छोड़कर चली जाओ', फिर भी वर्षा ने नहीं छोड़ा साथ'- आदित्य, SDM ज्योति केस में...

SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case : 'अब मैं तुम्हारे लायक नहीं मुझे छोड़कर चली जाओ', फिर भी वर्षा ने नहीं छोड़ा साथ'- आदित्य, SDM ज्योति केस में...
SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case : 'अब मैं तुम्हारे लायक नहीं मुझे छोड़कर चली जाओ', फिर भी वर्षा ने नहीं छोड़ा साथ'- आदित्य, SDM ज्योति केस में...

SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case :

 

नया भारत डेस्क : बरेली की SDM ज्योति मौर्य की कहानी इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। ज्योति और उनके पति आलोक ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं, शक और टूटे भरोसे से कूट कूटकर भरी पति पत्नी की ये कहानी अब दूसरी अन्य जोड़ियों के बीच भी अविश्वास पैदा करने का माध्यम बन रही है। समाज के दिमाग को खोलने के लिए जो प्रयास लंबे अरसे किए जा रहे हैं वह फिर से विफल होते नजर आ रहे हैं। (SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case)

अब बिहार के बक्सर से एक मामला सामने आया, जहां पिंटू नाम के युवक ने अपनी पत्नी खुशबू की कोचिंग बंद करवा दी। उसने कहा कि वो पत्नी से प्यार करता है और नहीं चाहता कि वो बड़ी अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य की तरह उसे छोड़ दे। उसने ज्योति के कई वीडियो देखे हैं, दूसरी तरफ खुशबू का कहना है कि वो बीपीएससी की कोचिंग कर अफसर बनना चाहती है। मगर ज्योति के वीडियो वायरल होने के बाद उसका पति कोचिंग में पढ़ने नहीं दे रहा। (SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case)

पति बोल रहे- ‘बेटी पढ़ाओ पत्नी नहीं’

गौर करने वाली बात ये है कि आज ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की कहानी हर किसी की जुबान पर है, कई पति अब अपनी पत्नियों को अफसर नहीं बनाना चाहते, जिनकी पत्नियां बाहर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए गई हैं, वो भी चाहते हैं कि वो अब घर वापस लौट आएं, उनका कहना है, ‘बेटी पढ़ाओ पत्नी नहीं’ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है। एक पत्नी की बेवफाई, न जाने कितनी पत्नियों की वफ़ा पर भारी पड़ रही है। (SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case)

ऐसे में आज एक ऐसी कहानी सामने आ रही है, जिसे पढ़कर शायद वो विश्वास वापस लौट आए। ये कहानी है आदित्य वशिष्ट और वर्षा शुक्ला की। आदित्य की जिंदगी में जब भयंकर तूफान आया, तब उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि उन्हें छोड़कर चली जाए, लेकिन पत्नी ने इससे साफ इनकार कर दिया। वो हर कदम पर अपने पति का साथ देती रहीं, वो उन्हें एक बार फिर हंसती खेलती जिंदगी के धरातल पर लाने में सफल भी हुईं। (SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case)

आदित्य उस वक्त 24 साल के थे, जब उन्होंने कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद शादी की, फिर 2018 के नवंबर महीने में वो काफी बीमार पड़ गए, उन्हें तेज बुखार और फ्लू हुआ। जब जांच करवाई तो रिपोर्ट्स में सब ठीक था, इसके 10 दिन बाद वो जमीन पर गिर पड़े और उठ नहीं पा रहे थे। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर समस्या क्या है? (SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case)

इतना ही नहीं ब्रश करते वक्त आदित्य के चेहरे में लकवा मार दिया, उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल ले जाना पड़ा, वो अपनी एक उंगली भी नहीं हिला पा रहे थे, मुसीबत कम होने के बजाय और बढ़ती चली गईं, आदित्य के पूरे शरीर पर भी लकवा मार गया, वो 26 साल की उम्र में Guillain-Barre Syndrone के शिकार हो गए, डॉक्टरों ने कहा कि इस बीमारी से रिकवर होना काफी मुश्किल है। (SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case)

पत्नी से बोले- मुझे छोड़ कर चली जाओ

आदित्य नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी को किसी भी तरह की दिक्कत हो, इसलिए उन्होंने वर्षा से कहा कि वो उन्हें छोड़कर चली जाएं, लेकिन वर्षा ने ऐसा करने से मना कर दिया। वो अपने पति के साथ इस मुश्किल वक्त में उनका हाथ थामे खड़ी रहीं, वो आदित्य की सबसे मजबूत सपोर्ट सिस्टम बन गईं। आदित्य हर दिन अपने शरीर के हिस्सों को मूव करने की कोशिश करते लेकिन हर दिन फेल होते, फिर एक दिन वो अपनी उंगली को हिलाने में सफल हुए और अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे, इसके बाद वो अपने पैरों पर भी खड़े हो गए, तभी उन्हें माइनर कार्डिक अरेस्ट आ गया। (SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case)

वर्षा ने नहीं छोड़ा आदित्य का साथ

हिम्मत फिर से टूटने लगी, मगर आदित्य और वर्षा ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। आदित्य आखिरकार रिकवर हुए और 9 महीने में एक बार फिर अपने पैरों पर खड़े हो गए, नवंबर 2019 में उन्होंने एक फिटनेस ट्रेनर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने लिए एक नई कार खरीदी और पहले से बेहतर कमाने लगे। (SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case)

आदित्य का मानना है कि जिंदगी का कुछ नहीं पता कब क्या हो जाए, ऐसे में कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और हर दिन को खुलकर जीना चाहिए, इस कपल की एक बेटी भी है। कुल मिलाकर बात इतनी सी है कि जिस रिश्ते की नींव में हमेशा साथ निभाने के वचन को रखा गया, उसी रिश्ते में ‘बेवफाई’ जैसे शब्द को जगह कैसे मिल रही है। इस पर विचार करना बहुत जरूरी है। (SDM Jyoti Maurya and Alok Maurya Case)