Lady Become Pregnant After Sterilization : नसबंदी के बाद भी प्रेग्नेंट हो गई महिला, अस्पताल प्रबंधन से की शिकायत तो वे बोले-...., जाने पूरा मामला

Lady Become Pregnant After Sterilization: Woman became pregnant even after sterilization, complained to the hospital management, then they said-.... Lady Become Pregnant After Sterilization : नसबंदी के बाद भी प्रेग्नेंट हो गई महिला, अस्पताल प्रबंधन से की शिकायत तो वे बोले-...., जाने पूरा मामला

Lady Become Pregnant After Sterilization : नसबंदी के बाद भी प्रेग्नेंट हो गई महिला, अस्पताल प्रबंधन से की शिकायत तो वे बोले-...., जाने पूरा मामला
Lady Become Pregnant After Sterilization : नसबंदी के बाद भी प्रेग्नेंट हो गई महिला, अस्पताल प्रबंधन से की शिकायत तो वे बोले-...., जाने पूरा मामला

Lady Become Pregnant After Sterilization : 

 

नया भारत डेस्क : परिवार नियोजन के लिए सरकार तमाम सारी योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन सरकार की तमाम योजनाओं पर सरकारी कर्मचारी पलीता लगाने से बाज नहीं आते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल के जय प्रकाश जिला चिकित्सालय में देखने को मिला है, जहां नसबंदी के बाद महिला प्रेग्नेंट हो गई। हैरानी की बात ये है कि जब वो इस संबंध डॉक्टर से बात करने आई तो उल्हे उसे ही खरीखोटी सुना दी। (Lady Become Pregnant After Sterilization)

दरअसल मुस्लिम परिवारों को जनसंख्या नियंत्रण ना करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। तो वहीं जो जागरूक लोग हैं उन्हें सरकारी सिस्टम की नाकामी से रूबरू होना पड़ता है। भोपाल के जय प्रकाश अस्पताल में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। (Lady Become Pregnant After Sterilization)

बताया गया कि पीड़िता साइना बी ने नसबंदी का ऑपरेशन कराया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें गर्भ ठहर गया और जब बे अस्पताल प्रबंधन पर डॉक्टरों से बात करने आई तो उन्हें ही उल्टा सीधा सुनना पड़ा। वहीं, अस्पताल प्रबंधन लिखित में शिकायत ना मिलने की बात करता हुआ नजर आ रहा है और शिकायत मिलने के बाद जांच की बात कह रहा है। (Lady Become Pregnant After Sterilization)