Groom Married with Sister-in-law in Front of Bride : दुल्हे ने दुल्हन के सामने होने वाली साली संग कर दिया ऐसा काम, दुल्हन के साथ-साथ घर वाले भी रह गये देखते, जाने पूरा मामला...

Groom Married with Sister-in-law in Front of Bride : The groom did such a thing with the sister-in-law in front of the bride, along with the bride, the family members were also left watching, know the whole matter... Groom Married with Sister-in-law in Front of Bride : दुल्हे ने दुल्हन के सामने होने वाली साली संग कर दिया ऐसा काम, दुल्हन के साथ-साथ घर वाले भी रह गये देखते, जाने पूरा मामला...

Groom Married with Sister-in-law in Front of Bride : दुल्हे ने दुल्हन के सामने होने वाली साली संग कर दिया ऐसा काम, दुल्हन के साथ-साथ घर वाले भी रह गये देखते, जाने पूरा मामला...
Groom Married with Sister-in-law in Front of Bride : दुल्हे ने दुल्हन के सामने होने वाली साली संग कर दिया ऐसा काम, दुल्हन के साथ-साथ घर वाले भी रह गये देखते, जाने पूरा मामला...

Groom Married with Sister-in-law in Front of Bride :

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है, पुरे देश में शहनाई बज रही है. ऐसे में एक से एक खबर सुनने को मिल रही है. बिहार के छपरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। आपने भी शादी के कई अनोखे केस देखे और सुने होगे। विवाह समारोह की कई तरह की घटनाओं का जिक्र भी सुना होगा, लेकिन बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला जब दुल्हन की छोटी बहन यानी साली का दिल दुल्हे पर आ गया। काफी हंगामे के बाद दुल्हे की साली से शादी करा दी गई। कई लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला भी बता रहे हैं। (Groom Married with Sister-in-law in Front of Bride)

जानें पूरा मामला

दरअसल, मामला सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव का है। जहां गांव के रहने वाले रामू बीन की बड़ी पुत्री का विवाह छपरा शहर के रतनपुरा बिनटोली निवासी स्व. जगमोहन महतो के पुत्र राजेश कुमार से 2 मई को होना सुनिश्चित हुआ था। राजेश तय समय के अनुसार बैंड बाजे और बारात लेकर भभौली गांव पहुंच भी गया। (Groom Married with Sister-in-law in Front of Bride)

घर में शादी के रस्म रिवाज भी निभाए जाने लगे। दोनों ने एक दूसरे को जयमाला भी पहना दी थी और शादी मंडप में जाने की तैयारी चल रही थी। इधर, राजेश और दुल्हन भी मन ही मन अपने भविष्य के सपने गढ़ रहे थे, तभी दुल्हे की साली यानी दुल्हन की छोटी बहन पुतुल घर की छत पर पहुंच गई और धमकी दी कि अगर यह शादी हुई तो वह छत से कूदकर जान दे देगी। (Groom Married with Sister-in-law in Front of Bride)

दुल्हन को छोड़कर करा दी साली से शादी

इसके बाद शादी की सभी रस्म रोक दी गई और खुशी का माहौल तानाव में बदल गया। इसके बाद बारातियों और सरातियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। दोनों ओर से मारपीट भी हुई। किसी तरह यह सूचना मांझी थाना तक पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि के दोनों परिवार के सदस्यों के समझाने के बाद स्थिति शांत हुई और राजेश की शादी बड़ी बहन से न कराकर पुतुल से करवा दी गई। इधर, कई लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला भी बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुतुल का पहले से ही राजेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। (Groom Married with Sister-in-law in Front of Bride)