CG- 15 गिरफ्तार: बर्थडे पार्टी में चले लाठी-डंडे, पटाखे फोड़ने और तेज आवाज में गाना बजाने पर हुआ झगड़ा, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट.....

Chhattisgarh Crime, 15 Arrested, bursting of firecrackers and playing a loud song in a birthday party, fight between two parties जांजगीर चांपा। बर्थडे पार्टी में पटाखा फोड़ने एवं डीजे में नाचने की विवाद को लेकर घर में घुसकर लाठी डंडा से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पक्षों के 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में सम्मिलित 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेषण गृह कोरबा भेजा गया। थाना पामगढ़ का मामला है।

CG- 15 गिरफ्तार: बर्थडे पार्टी में चले लाठी-डंडे, पटाखे फोड़ने और तेज आवाज में गाना बजाने पर हुआ झगड़ा, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट.....
CG- 15 गिरफ्तार: बर्थडे पार्टी में चले लाठी-डंडे, पटाखे फोड़ने और तेज आवाज में गाना बजाने पर हुआ झगड़ा, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट.....

Chhattisgarh Crime, 15 Arrested, bursting of firecrackers and playing a loud song in a birthday party, fight between two parties

 

जांजगीर चांपा। बर्थडे पार्टी में पटाखा फोड़ने एवं डीजे में नाचने की विवाद को लेकर घर में घुसकर लाठी डंडा से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पक्षों के 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में सम्मिलित 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेषण गृह कोरबा भेजा गया। थाना पामगढ़ का मामला है।

 

हरीश लहरे ने थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने घर मे छोटे भाई का जन्मदिन मना रहे थे। उसी दौरान रात्रि 9 बजे के आसपास आरोपी ओमप्रकाश रात्रे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर लाठी डंडा से मारपीट कर चोट पहुंचाए थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी ओमप्रकाश रात्रे एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 424/22 धारा 458, 147, 148, 294, 506, 323 भादवि पंजीबद्ध किया गया

 

इसी विवाद पर से हरीश लहरें अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ओमप्रकाश रात्रे के घर में घुसकर लाठी डंडा राड से ओमप्रकाश एवं 7 लोगों को मारपीट कर चोट पहुंचाए हैं जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 425/2022 धारा 458,147,148,294,506,323 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों प्रकरणों के आरोपी राकेश रात्रे उम्र 32 वर्ष सूरज रात्रे उम्र 32 वर्ष, दिनेश रात्रे उम्र 28 वर्ष, ओमप्रकाश रात्रे उम्र 31 वर्ष, महेंद्र पाल उम्र 40 वर्ष शिवराम सहिस उम्र 28 वर्ष मोनिस लहरें उम्र 20 वर्ष, साजन बंदे उम्र 25 वर्ष शंतनु लहरें उम्र 53 वर्ष, मुकेश सूर्यवंशी उम्र 40 वर्ष, रविंद्र लहरें उम्र 23 वर्ष अरुण लहरें उम्र 18 वर्ष हरीश लहरें उम्र 20 वर्ष विशाल लहरें उम्र 18 वर्ष एवं राकी लहरें उम्र 29 वर्ष सभी निवासी भैंसों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।