60 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग VIDEO: 60 मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग.... बचने के लिए कूदा शख्स.... जान बचाने के लिए छलांग लगाने वाले युवक की मौत.... देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO......




डेस्क। 60 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि ये 17 मंजिल से 25 मंजिल तक फैल गई है। दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा सकता है। बिल्डिंग से आग की लपटें निकल रही हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुबंई में लालबाग इलाके के करी रोड इलाके में स्थित ये बिल्डिंग निर्माणाधीन है। इमारत का नाम 'अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट' है। अपार्टमेंट में अचानक आग लग गई है।
करी रोड स्थित 60 मंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में शुक्रवार को करीब 12 बजे ये आग लगी। वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शख्स की मौत अपार्टमेंट के 19वें फ्लोर से गिरने से हुई है। बता दें कि घटना का वीडियो भी सामने आया है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद अपार्टमेंट में हाहाकार मच गया। एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए छज्जे से लटक गया था।
लेकिन तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 19वीं मंजिल से निचे गिर गया। जिसके बाद उस शख्स की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अरुण तिवारी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि यह इमारत 60 मंजिला है और इसके 19वीं मंजिल पर आग लगी थी। सामने आए इस वीडियो में इमारत में आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दे रहा है। वहीं, उस शख्स के इमारत से नीचे गिरते ही वहां पर चीख पुखार मच गई। इसके बाद उस शख्स को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मुंबई फायर डिपार्टमेंट ने यह जानकारी दी।
देखें वीडियो