CG News : कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, तीन मंजिला शॉप जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान.....
जिले में बीती रात तीन मंजिला एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग इतनी भयावह थी कि दो किलोमीटर दूर तक लपटें दिखाई दे रही थी।




बिलासपुर। जिले में बीती रात तीन मंजिला एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग इतनी भयावह थी कि दो किलोमीटर दूर तक लपटें दिखाई दे रही थी। सुबह तक आग बुझाने का काम चलता रहा। खूब मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने सुबह आग पर काबू पा लिया है। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, चकरभाटा कैंप में कृष्णा सोसाइटी रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। यह चकरभाठा समेत आस-पास की सबसे बड़ी थोक व चिल्हर कपड़ों की दुकान है। बीती रात दुकान मालिक किशनचंद टहलियानी अपने कर्मचारियों के साथ दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब 12 बजे दुकान से धुएं और आग की लपटे उठने लगीं।
दुकान संचालक और पुलिस को लोगों ने सूचना दी। आग तीसरे मंजिल तक पहुंच गई थी। पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड मंगवाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। सुबह तक आग बुझाने का काम चालू रहा। आशंका जताई जा रही है कि, शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी होगी। हालांकी पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।