बिग CG न्यूज: CM हाउस के पास जमकर प्रदर्शन.... CM हाउस में घुसने की कोशिश में झड़प.... इस विरोध में करीब एक घंटे तक चला हंगामा.... 10 हिरासत में.... धक्का-मुक्की में कई पुलिसकर्मी भी हुए जख्मी....

Fierce demonstration near CM House ruckus lasted about an hour in protest against

बिग CG न्यूज: CM हाउस के पास जमकर प्रदर्शन.... CM हाउस में घुसने की कोशिश में झड़प.... इस विरोध में करीब एक घंटे तक चला हंगामा.... 10 हिरासत में.... धक्का-मुक्की में कई पुलिसकर्मी भी हुए जख्मी....

...

रायपुर। अचानक दर्जनों महिलाएं और पुरुष हुल्लड़ करते हुए CM आवास के करीब पहुंच गए। मौके पर मौजूद पुलिस इन्हें रोक नहीं पाई। बैरिकेडिंग हटाते हुए नारेबाजी करते हुए यह सभी प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री निवास के गेट से पहले पहुंच गए। आम लोगों की आवाजाही के लिए ये रास्ता बंद है। प्रदर्शनकारियों के गुस्से के आगे पुलिस का जोर नहीं चल सका और भीड़ बेरिकेडिंग के अंदर दाखिल हो गई। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का कोई काबू नहीं चला और वे मुख्यमंत्री निवास के करीब पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को यहां से खदेड़ा।

 

लाभांडी इलाके में बसी बस्तियों को तोड़ा जाना है। यहां से लोगों को विस्थापित किया जाएगा । यह सभी प्रदर्शनकारी उन्हीं बस्तियों के रहने वाले लोग थे जो अपने मकानों पर हो रही कार्रवाई को गलत ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक इन्हें कलेक्ट्रेट जाना था। लेकिन अचानक लोग पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़ गए। यहां अचानक भीड़ बेकाबू हुई और सीएम हाउस के अंदर के रास्ते की ओर बढ़ने लगी। मामले को लेकर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल का बयान भी सामने आया है।

 


जिला प्रशासन के अफसर फिलहाल प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनकी मांगों से संबंधित चर्चा कर रहे हैं। घटना के बाद रायपुर एसएसपी ने कहा कि भीड़ को सीएम हाउस के पहले गेट के बाद ही रोक लिया गया था। उन्होंने कहा है कि ग्राम सेरिखेड़ि के कुछ अवैध क़ब्ज़ाधारियों को 21 मार्च तक क़ब्ज़ा हटाने नोटिस जारी किया गया था। जिसके विरोध में शनिवार को कुछ लोग ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट आ रहे थे। मगर कलेक्ट्रेट पहुंचने के पहले ही स्वर्ण जयंती तिराहे के पास ये लोग कलेक्ट्रेट का रास्ता छोड़ मुख्यमंत्री निवास के स्वर्ण जयंती तिराहे के पास जाकर नारेबाज़ी करने लगे और गेट को धकेलकर मुख्य गेट की तरफ़ जाने लगे।

 

तय कार्यक्रम से अनावश्यक हटकर प्रदर्शन कर क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके बाद अतिरिक्त बल बुलाकर व्यवस्था ठीक कराई गई। कुछ प्रदर्शनकारियों के धक्का मुक्की से पुलिस अधिकारियों और जवानों को चोट भी आई है। आमतौर पर मुख्यमंत्री निवास के आसपास करीब 500 मीटर पहले ही पुलिस ऐसे प्रदर्शनकारियों को रोक देती है, मगर शनिवार को ऐसा नहीं हो सका। तय कार्यक्रम से अनावश्यक हटकर प्रदर्शन कर क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 10 आरोपियों एवं अन्य के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में एफ़आईआर क्रमांक 167/2022 धारा 147, 149, 186, 353, 332 दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।