महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या: हाइवे पर मिली लाश... शव के पास मिले जिंदा कारतूस... बीच सड़क पर महिला पुलिसकर्मी को गोलियों से किया छलनी.....

महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत कोढा थाना क्षेत्र में वारदात हुई. मुंगेर के रहने वाली प्रभा भारती घर से कटिहार लौट रही थी. शव के पास से जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. मुख्य अभियुक्त की पहचान की जा चुकी है. गिरफ्तारी हेतु गठित SIT द्वारा रेड छापामारी की जा रही है. मृतका प्रभा भारती पुलिस लाइन में तैनात थी. महिला सिपाही का शव खून से लथपथ सड़क पर पड़ा मिला.

महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या: हाइवे पर मिली लाश... शव के पास मिले जिंदा कारतूस... बीच सड़क पर महिला पुलिसकर्मी को गोलियों से किया छलनी.....
महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या: हाइवे पर मिली लाश... शव के पास मिले जिंदा कारतूस... बीच सड़क पर महिला पुलिसकर्मी को गोलियों से किया छलनी.....

Female policeman shot dead, Dead body found on highway

katihar, Bihar: महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत कोढा थाना क्षेत्र में वारदात हुई. मुंगेर के रहने वाली प्रभा भारती घर से कटिहार लौट रही थी. शव के पास से जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. मुख्य अभियुक्त की पहचान की जा चुकी है. गिरफ्तारी हेतु गठित SIT द्वारा रेड छापामारी की जा रही है. मृतका प्रभा भारती पुलिस लाइन में तैनात थी. महिला सिपाही का शव खून से लथपथ सड़क पर पड़ा मिला. 

समाधान यात्रा के लिए लखीसराय में प्रभा भारती को प्रतिनियुक्त किया गया था. जमालपुर से कटिहार आने के क्रम में कोढ़ा क्षेत्र की भटवारा पंचायत के पास NH 81 पर उसे गोली मारी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की. प्रभा जमालपुर के फरीदपुर हरिजन टोला की रहने वाली थी. छानबीन के क्रम में पुलिस को शव के पास से दो खोखा और एक कारतूस मिला. 

महिला सिपाही के मोबाइल में मिली फोन नंबर पर बातचीत करने से पता चला कि प्रभा भारती जमालपुर की रहने वाली थी. महिला सिपाही किसके साथ कटिहार आ रही थी और किस वाहन से आ रही थी. इस बात का पता पुलिस को नहीं लग पाया है. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है. महिला सिपाही की हत्या से बदमाशों ने प्रशासन को चुनौती दी है. महिला हत्याकांड में पुलिस विभिन्न बिदुओं पर छानबीन में जुट गई है.