Fast Food Video: रेस्त्रां में शख्स ने मंगवाया स्प्रिंग रोल, अंदर से बिलबिलाते हुए निकला केंचुआ- देखें वीडियो...

Fast Food Video: The person ordered spring roll in the restaurant, the earthworm came out wriggling from inside - watch the video... Fast Food Video: रेस्त्रां में शख्स ने मंगवाया स्प्रिंग रोल, अंदर से बिलबिलाते हुए निकला केंचुआ- देखें वीडियो...

Fast Food Video: रेस्त्रां में शख्स ने मंगवाया स्प्रिंग रोल, अंदर से बिलबिलाते हुए निकला केंचुआ- देखें वीडियो...
Fast Food Video: रेस्त्रां में शख्स ने मंगवाया स्प्रिंग रोल, अंदर से बिलबिलाते हुए निकला केंचुआ- देखें वीडियो...

Fast Food Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : लोग बड़े चाव से फास्ट फूड को खाना पसंद करते हैं. ये जानते हुए भी कि इससे कई बीमारियां जन्म लेती हैं मगर फिर भी लोग फास्ड फूड को खाना नहीं छोड़ते हैं. कई बार तो ये भी देखा गया है कि मोमोज और स्प्रिंग रोल में कीड़े रेंग रहे हैं. वजह साफ है कि इनकी मेकिंग के दौरान उतना साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता जितना कि जरूरी होता है. फास्ट फूड से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि शख्स जैसे ही स्प्रिंग रोल को खाने के लिए तोड़ता है उसमें से एक केंचुआ बाहर आता दिखता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल होने लगा है. (Fast Food Video)

स्प्रिंग रोल में निकला कीड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स मार्केट से स्प्रिंग रोल लेकर आया है. वो पैकेट से प्लेट में सारे स्प्रिंग रोल्स को निकालता है. अब वो उसकी बाइट लेने के लिए आगे बढ़ता है तभी स्प्रिंग रोल से केंचुआ बिलबिलाते हुए बाहर आ जाता है. देखते ही देखते कीड़ा प्लेट में आ जाता है. वो स्प्रिंग रोल में इस तरह से कुंडली मारकर बैठा था जैसे किसी बिल में घुसा हुआ है. इस वीडियो को कई लोग काफी घिनौना बता रहे हैं. तो कुछ लोग फास्ट फूड वाले दुकानों पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. (Fast Food Video)

यहां देखिए कैसे निकला कीड़ा-