शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में धूम धाम से हुआ विदाई समारोह का आयोजन।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में धूम धाम से हुआ विदाई समारोह का आयोजन।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में धूम धाम से हुआ विदाई समारोह का आयोजन।

नया भारत सितेश सिरदार उदयपुर:–सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड में संचालित एकमात्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में कक्षा 12वीं अध्ययनरत छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना हेतु विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत् पश्चात् उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्राओं द्वारा बैच लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सरगुजा के जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ,भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल, समाजसेवी विजय अग्रवाल, रामप्रसाद गुप्ता, अखण्ड विधायक सिंह, शुभम भदौरिया, चमरू राजवाड़े , प्रबोध सिंह रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनोद हर्ष के द्वारा बेटियो की समाज में अहमियत बताते हुए अपनी कविता के माध्यम से सभी छात्राओं को बधाई दिया गया। एवम प्राचार्य को ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों को इन कार्यक्रमों में उपस्थित कराये जाने की बात कही गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता् सौरभ अग्रवाल द्वारा सभी को जागरूकता अभियान में साथ देने आग्रह करते हुए स्वच्छता ,वृक्षारोपण, खेल ,ब्लड कैंप एवम दुर्घटना से बचाव हेतु वाहन चलाते हुए हेलमेट पहनने एवम सड़क नियम फॉलो करने की सलाह देते हुए पूरे क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने की बात कही । सौरभ ने कहा बेटियां देश की मजबूत स्तंभ हैं जो परिश्रम डिसिप्लिन और मजबूत लक्ष्य रखकर देश का नाम रोशन करती हैं ।कार्यक्रम को रामप्रसाद गुप्ता, अखण्ड विधायक सिंह,चमरू राजवाड़े ने भी संबोधित करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।इस कार्यक्रम में शिक्षकद्वय नंदलाल यादव, अशोक कुशवाहा, बुतरु राम पैंकरा, संतोष कुमार निराला, अभिषेक सिंघल,शिवशंकर दुबे एंव शिक्षिकाद्वय-सुमन सिंह,शीला कश्यप,रजनी श्रीवास,पूजा शर्मा,प्रियंका कुजूर,अंजना पाण्डेय,हेमलता चंद्रा,कृति तिवारी,गायत्री सिंह,स्नेहलता चौहान एंव विद्यालय स्टाफ व छात्रायें उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन छात्राओं द्वारा व आभार प्रदर्शन संस्था के प्रभारी प्राचार्य ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया।