सिहावा में हुई चाकूबाजी की घटना मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार...




धमतरी नगरी...थाना सिहावा क्षेत्रातंर्गत ग्राम सिहावा मावलीपारा निवासी प्रार्थी गजेन्द्र पटेल रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.07.2023 को ग्राम सिहावा स्थित मनीष कश्यप के चना मुर्रा का दूकान में नगरी निवासी आरोपीगण शाम करीबन 04/30 बजे दूकान में आकर चना मुर्रा मांगते हुये जल्दी चना मुर्रा क्यों नही दे रहे हो कहते हुये मां बहन की अश्लिल गाली गलौच करते हुये दुकान में घुसकर जान से मारने की नियत से चाकू, हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट किये बीच बचाव करने आये मनीष कश्यप के साथ भी मारपीट कर गला दबा दिये व दुकान अंदर रखे गल्ला से 3000 रू० एव मनीष कश्यप का 01 एंड्रायड मोबाईल को लूट कर ले जाने कि रिपोर्ट अपराध कमांक 106/2023 धारा 307, 294, 323, 506, 394, 34 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रशांत ठाकुर द्वारा अपराध की परिस्थिति को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करने का निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी श्रीमान मंयक रणसिंह के मार्गदर्शन में सिहावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपीगण 01. हितेश्वर मरकाम पिता अंजोर सिंह मरकाम उम्र 19 वर्ष 02. रोहन भोई पिता संतराम उम्र 21 वर्ष 03 विधि से संघर्षरत बालक तीनों साकिनान नगरी थाना नगरी जिला धमतरी छ०ग० को दिनांक 14.07.2023 को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
इसी प्रकार दिनांक 13.07.2023 को ग्राम सांकरा बस स्टेंड में बटची चाकू रखकर लहराते हुये आने जाने वालों लोगों को डरा धमकाकर भय उत्पन्न कर रहे ग्राम गातापार अभनपुर जिला रायपुर निवासी आरोपी समीर टंडन पिता राजकुमार टंडन उम्र 20 वर्ष को दिनांक 13.07.2023 को गिरफ्तार कर थाना सिहावा में अपराध कमांक 107 / 23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि गोविन्द सिंह राजपुत, प्रआर० डैनी मंडावी, आर0 भूपेन्द्र पदमशाली, कमलेश नेताम का विशेष योगदान रहा ।