BIG NEWS: मशहूर सिंगर की हत्या.... बदमाशों ने 34 साल के रैपर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट.... फिर सहमी फिल्म इंडस्ट्री.... परफॉर्मेंस के बाद शूटआउट में लगी गोली....

Famous Singer Murder Rapper Trouble Death: अमेरिका के जॉर्जिया में मशहूर रैपर की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से हड़कंप मच गया है. अटलांटा के रैपर ट्रबल की रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. रैपर ट्रबल की उम्र महज 34 साल थी. रैपर ट्रबल का असली नाम मारियल सेमोंटे (Mariel Semonte Orr) ऑर था. (Rapper Trouble Shot Dead, Rapper Trouble Death, Famous Singer Murder)

BIG NEWS: मशहूर सिंगर की हत्या.... बदमाशों ने 34 साल के रैपर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट.... फिर सहमी फिल्म इंडस्ट्री.... परफॉर्मेंस के बाद शूटआउट में लगी गोली....
BIG NEWS: मशहूर सिंगर की हत्या.... बदमाशों ने 34 साल के रैपर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट.... फिर सहमी फिल्म इंडस्ट्री.... परफॉर्मेंस के बाद शूटआउट में लगी गोली....

Famous Singer Murder

 

Rapper Trouble Death: अमेरिका के जॉर्जिया में मशहूर रैपर की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से हड़कंप मच गया है. अटलांटा के रैपर ट्रबल की रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. रैपर ट्रबल की उम्र महज 34 साल थी. रैपर ट्रबल का असली नाम मारियल सेमोंटे (Mariel Semonte Orr) ऑर था. (Rapper Trouble Shot Dead, Rapper Trouble Death, Famous Singer Murder)

 

ट्रबल अपने होमटाउन अटलांटा में एक लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे, जिसके कुछ घंटों बाद ही एक शख्स ने एक अपार्टमेंट में घुसकर शूटआउट किया, जहां ट्रबल की मौत (Rapper Trouble Dead) हो गई. रैपर की डेड बॉडी उन्हीं के अपार्टमेंट में पाई गई है. रैपर की लाश लेक सेंट जेम्स अपार्टमेंट में सुबह 3:20 बजे जमीन पर पड़ी मिली थी. (Rapper Trouble Shot Dead, Rapper Trouble Death, Famous Singer Murder)

 

 

शव पर गोली लगने के निशान साफ झलक रहे थे, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया. 17 दिसंबर साल 2011 में ट्रबल का पहला मिक्सटेप रिलीज हुआ था. इसके बाद उनके करियर की शुरूआत हुई और साल 2018 में उन्होंने अपना पहला एलबम एडवुड निकाला जिसे अभिनेता ड्रेक पर फिल्माया गया. यहां से वो अपनी एक अलग पहचान बनाई. (Rapper Trouble Shot Dead, Rapper Trouble Death, Famous Singer Murder)

 

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या और बॉलिवुड सिंगर केके (KK) की मौत के बाद अब ट्रबल की हत्या से संगीत की दुनिया को गहरा सदमा लगा है. पुलिस के बयान में कहा गया है कि मारियल सेमोन्टे ओरे उर्फ ट्रबल एक घर पर हमले के दौरान अटलांटा से 40 किलोमीटर पूर्व दिशा की ओर लेक सेंट जेम्स अपार्टमेंट्स में बदमाशों की गोलियों का शिकार बने. (Rapper Trouble Shot Dead, Rapper Trouble Death, Famous Singer Murder)