BIG NEWS : PM मोदी, मुख्यमंत्री और अडानी पर केस दर्ज…बड़ी मात्रा में कैश ट्रांसफर करने समेत कई मुद्दों को लेकर डॉक्टर ने लगाया ये आरोप...जाने पूरा मामला…

Case filed against PM Modi, Chief Minister and Adani ... doctor made this allegation regarding many issues including transfer of large amount of cash अमेरिका में भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और गौतम अडानी के खिलाफ कई मुद्दों पर केस दायर किया है। ये मुकदमा भारतीय मूल के डॉक्टर डॉक्टर लोकेश वय्यूरू ने दर्ज कराया है।

BIG NEWS : PM मोदी, मुख्यमंत्री और अडानी पर केस दर्ज…बड़ी मात्रा में कैश ट्रांसफर करने समेत कई मुद्दों को लेकर डॉक्टर ने लगाया ये आरोप...जाने पूरा मामला…
BIG NEWS : PM मोदी, मुख्यमंत्री और अडानी पर केस दर्ज…बड़ी मात्रा में कैश ट्रांसफर करने समेत कई मुद्दों को लेकर डॉक्टर ने लगाया ये आरोप...जाने पूरा मामला…

Case filed against PM Modi, Chief Minister and Adani ,doctor made this allegation regarding many issues including transfer of large amount of cash

नया भारत डेस्क : अमेरिका में भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और गौतम अडानी के खिलाफ कई मुद्दों पर केस दायर किया है। ये मुकदमा भारतीय मूल के डॉक्टर डॉक्टर लोकेश वय्यूरू ने दर्ज कराया है। मुकदमा दायर होने के बाद डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के लिए यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने इन सभी नेताओं के साथ-साथ कई अन्य लोगों को भी समन जारी किया है।

न्यूयॉर्क में भारतीय-अमेरिकी वकील रवि बत्रा ने पहले ही इसे खत्म मुकदमा बता दिया है। वहीं, यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फॉर द डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया की तरफ से इन नेताओं समेत कई लोगों को समन जारी किए गए हैं। इसके अलावा मुकदमे में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के चेयरमैन प्रोफेसर क्लाउस श्वाब का नाम भी शामिल है।


पीएम मोदी, रेड्डी और अडानी के खिलाफ ये मामला रिचमंड के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट लोकेश वुय्युरु ने दर्ज कराया है। खास बात ये है कि बिना किसी दस्तावेजी सबूत के आंध्र प्रदेश से आने वाले भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर ने यह केस किया है। चिकित्सक ने आरोप लगाया कि मोदी, रेड्डी और अडानी, अन्य लोगों के साथ, अमेरिका में बड़े पैमाने पर नकद हस्तांतरण और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ पेगासस स्पाइवेयर के उपयोग सहित भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। मुकदमा 24 मई को दायर किया गया था, जिसके बाद अदालत ने 22 जुलाई को समन जारी किया था।


डॉ वुयुरु ने 19 अगस्त को अदालत के समक्ष सम्मन प्रस्तुत करने के साक्ष्य प्रस्तुत किए। मुकदमे के बारे में पूछे जाने पर, बत्रा ने कहा कि वुयुरु के पास बहुत खाली समय है। भारत को बदनाम और अपमानित करने के लिए उन्होंने 53-पृष्ठ की शिकायत दर्ज करके समय का दुरुपयोग किया है और कुछ नहीं।