दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने 2 अज्ञात बाइक सवारों को रौंदा,दो की मौके पर ही मौत, अज्ञात वाहनों की तलाश जारी, जाँच में जुटी पुलिस...
Traumatic road accident: Speeding truck trampled 2 unknown bike riders, two died on the spot आज गुरुवार की सुबह राजधानी रायपुर में 2 बड़े सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया हैं जहां उसका उपचार जारी है।




Traumatic road accident: Speeding truck trampled 2 unknown bike riders, two died on the spot
नया भारत डेस्क रायपुर : आज गुरुवार की सुबह राजधानी रायपुर में 2 बड़े सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया हैं जहां उसका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में आज दो बड़े सड़क हादसों में 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 1 की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल दाखिल कराया गया है।प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि आज सुबह गिरौद गांव के संगवारी ढाबा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने 2 अज्ञात बाइक सवारों को अपने भारी वाहन के पहियों से बुरी तरह रौंदा डाला जिससे 1 कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं को घायल अवस्था मे अस्पताल भेजा गया है। यह घटना धरसीवां के सिलतरा चौकी इलाके में घटित हुई।
इसी तरह की दूसरी घटना में आज सुबह रिंगरोड नंबर 1 सरोना स्थित जीप शोरूम के सामने पैदल जा रहे युवक को एक अज्ञात ऑरेंज कलर की बस ने जोरदार ठोकर मारकर हो गई जिससे सड़क में पैदल चल रहे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र में घटित हुई।