Chhattisgarh फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड VIDEO : घूसखोर फूड अफसर पर गिरी गाज,पैसे लेने का VIDEO हुआ था वायरल,सस्पेंड करने का आदेश जारी,देखे वीडियो…
छत्तीसगढ़ के कोरिया ज़िले के कलेक्टर विनय लंगेह ने फूड ऑफिसर व्हीएन शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है।




Chhattisgarh Food Inspector Suspended
बैंकुंठपुर 5 अगस्त 2023। छत्तीसगढ़ के कोरिया ज़िले के कलेक्टर विनय लंगेह ने फूड ऑफिसर व्हीएन शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है। पेट्रोल पंप संचालक से पैसे लेने के मामले में कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है। दरअसल पिछले दिनों फूड अफसर व प्रभारी खाद्य विभाग व्ही एन शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, उस वायरल वीडियो के आधार पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है।