बड़ी खबर: फेसबुक पर IPS के नाम से बनाया फर्जी प्रोफाइल.... IPS अधिकारी बनकर करता अश्लील चैटिंग.... नौकरी दिलाने के नाम पर होती गंदी डिमांड.... युवतियों से मंगवाता था न्यूड तस्वीरें.... फिर जो हुआ.....

बड़ी खबर: फेसबुक पर IPS के नाम से बनाया फर्जी प्रोफाइल.... IPS अधिकारी बनकर करता अश्लील चैटिंग.... नौकरी दिलाने के नाम पर होती गंदी डिमांड.... युवतियों से मंगवाता था न्यूड तस्वीरें.... फिर जो हुआ.....

बिहार। बिहार के मुजफ्फरपुर में तैनात एक आईपीएस सैयद इमरान मसूद का भी किसी ने फेक आइडी बना लिया। मुजफ्फरपुर में तैनात एक आईपीएस अधिकारी को साइबर फ्रॉड का शिकार बना लिया गया। यूपी के साइबर फ्रॉड ने उनकी फेक फेसबुक आईडी बनाकर उसका दूरूपयोग किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार भी किया गया है। लड़कियों के साथ अश्लील हरकत व यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और यूपी के चंदौली से ये हरकत करने वाले फ्रॉड सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

आरोपी शख्स ने मुजफ्फरपुर के एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद के नाम से फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बना रखी थी। इतना ही नहीं शख्स ने प्रोफाइल फोटो में आईपीएस सैयद इमरान मसूद का वर्दी वाली तस्वीर भी लगाई थी। आईपीएस सैयद इमरान मसूद को जब अपनी फेक फेसबुक प्रोफाइल की जानकारी मिली तो उन्होंने नगर थाना में केस दर्ज कराकर इसकी जांच शुरू की।


आरोपी न्यूड तस्वीर और पैसे की करता था डिमांड

 

टाउन थाना के एसआई ओम प्रकाश कुमार के मुताबिक,  आरोपी सद्दाम हुसैन, आईपीएस सैयद इमरान मसूद के नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर, लड़कियों से न्यूड फोटो मंगवाता था, पैसे की डिमांड करता था और गलत लहजे में बातकर लोगों को डराता-धमकाता था। आरोपी सद्दाम हुसैन को नगर थाने की पुलिस ने साइबर सेल की मदद से यूपी बॉर्डर के कैमूर  के दुर्गावती थाना के धनेछा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। 

 

टाउन थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

 

पुलिस के मुताबिक, एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद की ओरिजिनल फेसबुक पर कुछ परिचत और रिश्तेदारों का मैसेज आया कि कोई शख्स आपका फेक प्रोफाइल बनाकर गलत इस्तेमाल कर रहा है। इस पर एएसपी ने तत्काल फेसबुक प्रोफाइल खोलकर देखा तो उनके नाम सच में फर्जी आईडी बना हुई थी। इसके बाद नगर थाने में आईपीएस अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सद्दाम को पकड़ा गया।

 

ASP वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि ओरिजिनल फेसबुक पर कुछ लोगों का मैसेज आया कि आपका फेक प्रोफाइल बनाकर गलत हरकत की जा रही है। तो इसके बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। जिसके बाद सद्दाम की गिरफ्तारी हुई है। यह युवक बहुत सारी युवतियों से जुड़कर अश्लील फ़ोटो मंगवाता था।