मशहूर एक्ट्रेस की राजनीति में एंट्री : एक्टिंग के बाद अब राजनीति में आई TV की 'किन्नर बहू' की सास…कांग्रेस पार्टी में हुईं शामिल, टीवी शो और बिग बॉस में ले चुकी है हिस्सा.….




मुंबई 29 अक्टूबर 2021. टीवी की किन्नर बहू की सास के नाम से फेमस काम्या पंजाबी ने कांग्रेस की दामन थाम लिया है। बता दें कि कांग्रेस के नेशनल एग्जीक्यूटिव नीरज भाटिया ने काम्या के पार्टी में होने के बारे में ट्विट के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने मुंबई कांग्रेस के प्रेसिडेंट भाई जगताप की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। फोटो में काम्या हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहने बेहद सिम्पल लुक में नजर आ रही है।
काम्या पंजाबी को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वो जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, काम्या हमेशा से राजनीति में आनी चाहती थीं, लेकिन अपने काम और बिजी शेड्यूल की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रही थी. हालांकि, अब जब उनका शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' खत्म हो गया है, तो उन्होंने आखिरकार राजनीति में उतरने का फैसला कर लिया।
इससे पहले एक इंटरव्यू में काम्या ने राजनीति में एंट्री करने पर कहा था, 'मैं अपने देश के लिए काम करना चाहती हूं. देश की सेवा करना चाहती हूं. मैं बाकी कामों के साथ महिला सशक्तिकरण पर काम करना चाहती हूं. उन महिलाओं की मदद करना चाहती हूं जो घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं. मैं भी कुछ साल पहले इसका शिकार हुई हूं. राजनीति में शामिल होने के पीछे मेरा बड़ा मकसद है. मैं पावर की भूखी नहीं हूं, मैं बस काम करना चाहती हूं.'
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री काम्या पंजाबी की बात की जाए तो वो कई सफल टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस सीजन- 7 में भी वो आ चुकी हैं. बिग बॉस सीजन- 7 में काम्या की परफॉर्मेंस पर दर्शकों ने उनकी खूब सराहना की थी ।