Encounter in Bijapur : जवानों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़.,एक नक्सली ढेर…संदिग्ध सामान समेत 2 गिरफ्तार…
बीजापुर, 18 अप्रैल। Encounter in Bijapur : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मंगलवार को एक नक्सली को मार गिराया तथा एक घायल नक्सली समेत दो नक्सलियों को मौके से गिरफ्तार किया गया हैं। बीजापुर जिले के पुलिस...




बीजापुर, 18 अप्रैल। Encounter in Bijapur : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मंगलवार को एक नक्सली को मार गिराया तथा एक घायल नक्सली समेत दो नक्सलियों को मौके से गिरफ्तार किया गया हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया की पैट्रोलिंग यानी गश्त के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई करते हुए कई राउंड फायरिंग की गई। कई राउंड की फायरिंग के बाद जब एक नक्सली ढ़ेर हो गया तो 2 अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मौके पर कई अन्य नक्सली भी मौजूद थे लेकिन फायरिंग की आड़ में वो फरार हो गए। घटनास्थल से नक्सली की लाश बरामद की गई है। वहीं कई संदिग्ध सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आस पास जांच कर रही है।
पुलिस ने आधिकारिक बयान में बताया कि सुरक्षाबल के किसी भी जवान को कोई चोट नहीं आई है। सभी जवान सुरक्षित हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मारे गई नक्सली कि पहचान की जानी बाकी है। संदिग्ध सामान को जब्त कर लिया गया है