CG ब्रेकिंग : उपसरपंच के घर को उड़ाने की कोशिश, जोरदार धमाके से थर्रा उठा इलाका.....
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टिया चुनाव में जीत हासित करने के लिए जी-जान लगा दे रही है। इस बिच महासमुंद जिले के टेमरी गांव में शनिवार सुबह उप-सरपंच के घर के बाहर हुए भीषण धमाके के बाद हड़कंप मच गया।




महासमुंद। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टिया चुनाव में जीत हासित करने के लिए जी-जान लगा दे रही है। इस बिच महासमुंद जिले के टेमरी गांव में उप-सरपंच के घर के बाहर हुए भीषण धमाके के बाद हड़कंप मच गया। धमाके इतना भीषण था कि इसकी आवाज से पूरा गांव गुंज उठा, जिसके बाद उपसरपंच के घर के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना के बाद कोमाखान पुलिस मौके पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में पुलिस को सरपंच के घर के बाहर तार बिछा हुआ मिला है। धमाका इतना तेज था की उपसरपंच के घर के अलावा आसपास के घरों में भी दरारें आ गई है। वहीं महासमुंद एसपी ने इसे आपसी विवाद का मामला बताया है। फिलहाल मौके पर मौजूद कोमाखान पुलिस मामले की जांच कर रही है।