महापौर चुनाव में कर्मचारी वर्ग भी अपना प्रतिनिधि उतारने की तैयारी ?...




महापौर चुनाव में कर्मचारी वर्ग भी अपना प्रतिनिधि उतारने की तैयारी ?
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों पर कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों को अनदेखा करने तथा कर्मचारियों से वादा खिलाफी करने के कारण इस बार महापौर के चुनाव में कर्मचारी वर्ग भी अपना प्रतिनिधि चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
इस बाबत कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि अलग-अलग कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी के साथ चर्चा भी कर रहे हैं तथा जगदलपुर में कार्यरत कर्मचारियों से भी चर्चा हो रही है।
उल्लेखनीय है कि हर चुनाव में दोनों राजनीतिक पार्टी कर्मचारियों की मांगों पर घोषणा पत्र जारी करती है, किंतु सरकार बनते ही कर्मचारियों को भूल जाती है।जिससे कर्मचारी आक्रोशित है। इसलिए कर्मचारी संगठनों ने यह निर्णय लिया है कि कर्मचारियों की समस्याओं को शासन स्तर पर प्रमुखता से रखने के लिए इस बार महापौर चुनाव में कर्मचारी वर्ग से प्रतिनिधि उतारने का निर्णय लिया है। कुछ आवश्यक बैठक के पश्चात शीघ्र ही इस निर्णय पर अंतिम मुहर लगेगी।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी जगदलपुर के महापौर चुनाव में जगदलपुर के ही लोकप्रिय कर्मचारी नेता श्री नरसिंह रथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती गीतेश मल्ल को जबरदस्त टक्कर देते हुए बहुत ही कम अंतर से चुनाव हार गए थे ।तथा उस चुनाव में तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी रही।