शिक्षामंत्री ने किए 2 हाई स्कूलों का हायर सेकेंडरी में उन्नयन

शिक्षामंत्री ने किए 2 हाई स्कूलों का  हायर सेकेंडरी में उन्नयन
शिक्षामंत्री ने किए 2 हाई स्कूलों का हायर सेकेंडरी में उन्नयन

बलरामपुर - जिले के प्रवास पर आए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम ने वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरकौल एवं फुल्लीडुमर स्थित हाईस्कूल विद्यालय को हायर सेकेंडरी मे उन्नयन किए हैं

अब इस दूरस्थ अंचल क्षेत्र के बच्चों को नजदीक में शिक्षा की व्यवस्था मिलेगी इससे पहले इन विद्यालय के बच्चों को हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के लिए घर से लगभग 5 से 7 किलोमीटर की दूरी तय कर शिक्षा प्राप्त करनी पड़ रही थी वही इन विद्यालयों के उन्नयन हो जाने से अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने में सहूलियत मिलेगी, हाई स्कूल को उन्नयन करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा इसकी की मांग की जा रही थी जिसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए स्कूल शिक्षामंत्री ने हाई स्कूल मुरकौल एवं हाईस्कूल फुल्लीडुमर का उन्नयन करते हुए क्षेत्रवासियों की को सौगात दी इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षा सुषमा यादव , युवक कांग्रेस जिला सचिव  अश्वनी यादव(बाबा),  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खलील अहमद, नंदलाल श्यामले, शिव शंकर यादव, बबलू खान (फुलिडुमर) ,संजीव यादव, नगरपंचायत उपाध्यक्ष अमित यादव , सुशिल सुक्ला ,युवक कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता , आकेत जायसवाल , अकील अहमद , अश्वनी यादव (बाबू) वाड्रफनगर जनपद पंचायत सीईओ कुमार प्रमोद सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रोहित जायसवाल के साथ-साथ सरपंच सचिव एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण वह छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।