Earthquake in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती…घर के छप्पर गिरे ,इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके...जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता.....

earthquake in chhattisgarh 2022 छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Earthquake in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती…घर के छप्पर गिरे ,इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके...जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता.....
Earthquake in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती…घर के छप्पर गिरे ,इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके...जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता.....

earthquake in chhattisgarh 2022

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। कोरिया जिले में बैकुंठपुर से 7 किमी की दूरी पर गेज बांध-राक्या के करीब आज सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर 4.8 रिक्टर तीव्रता के भूकंप के झटके पड़े हैं।(earthquake in chhattisgarh 2022)

 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, प्रदेश में कई इलाकों में सुबह 5.28 बजे 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र अंबिकापुर से 65 किमी दूर जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है।लगभग एक महीने पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। (earthquake in chhattisgarh 2022)

जानकारी के अनुसार यह भूकंप सतह से 10 किमी की गहराई पर केंद्रित था जिसकी भौगोलिक अक्षांसीय स्थिति 23.33° उत्तरी अक्षांस और 82.58°पूर्वी देशांतर थी।वहीं कटगोड़ी रकया क्षेत्र में भूकंप के झटके से एक किसान के घर का छप्पर गिरने की जानकारी है। ग्रामीण को लगा कि माइंस में ब्लास्टिंग से घर का छप्पर गिरा होगा। लोगों ने सुबह माइंस का घेराव भी कर दिया।(earthquake in chhattisgarh 2022)