दशहरा LIVE : छत्तीसगढ़ में रामायण धारावाहिक के राम और सीता को देखिये LIVE…CM बघेल सपरिवार दशहरा मैदान पहुँचे...देखे रावण दहन Live...
Dussehra LIVE: Watch Ram and Sita of Ramayana serial in Chhattisgarh LIVE




Dussehra LIVE: Watch Ram and Sita of Ramayana serial in Chhattisgarh LIVE
नया भारत डेस्क : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित दशहरा मैदान पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री बघेल सपरिवार दशहरा मैदान पहुँचे । मुख्यमंत्री के साथ मंच पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज़ ढेबर, एमआईसी मेम्बर व गणमान्य नागरिक उपस्थित हैं। इस मौके पर टीवी सीरियल रामायण में भगवान श्री राम व माता सीता का किरदार निभाने वाले अभिनेता श्री अरुण गोविल व अभिनेत्री श्रीमती दीपिका चिखालिया भी विशेष रूप से डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में उपस्थित हैं।
प्रसिद्ध धारावाहिक "रामायण" के श्री रामचंद्र - अरुण गोविल एवं मां सीता - दीपिका चिखलिया ने आज कौशल्या माता धाम चंदखुरी पहुंचकर माता कौशल्या और प्रभु श्री राम का दर्शन किया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री अनिल कुमार साहू ने दोनों कलाकारों को बस्तर के हस्तशिल्पकारों द्वारा निर्मित मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की बेल मेटल की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया साथ ही राम वन गमन पर्यटन परिपथ निर्माण के तहत चंदखुरी सहित 9 स्थलों में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी दी।