CG- 4 शिक्षकों को नोटिस: 4 शिक्षकों पर कार्रवाई की लटकी तलवार...स्टाफ रूम में लगा था टीचर्स का जमावड़ा….फिर जो हुआ…शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी….
चार शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है. CG- Notice to 4 teachers: Action on 4 teachers hangs sword…There was a gathering of teachers in the staff room…




CG- Notice to 4 teachers: Action on 4 teachers hangs sword…There was a gathering of teachers in the staff room…
डेस्क : तखतपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू स्कूल निरीक्षण में पहुंचे थे. इश दौरान शिक्षक पढ़ाई कराना छोड़कर ऑफिस में बैठे मिले. इसे देखकर SDM भड़क पड़े और शिक्षकों की जमकर क्लास लगाई.
इतना ही नहीं SDM ने शिक्षकों कारण बताओ नोटिस को जारी किया है. तखतपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया के मिडिल और प्राइमरी स्कूल के निरीक्षण में एसडीएम सूरज कुमार साहू पहुंचे थे.
विद्यालयीन समय में पढ़ाने के बजाय अन्य कार्य में शिक्षक लगे मिले. चार शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है. निरीक्षण के दौरान एसडीएम सूरज कुमार साहू ने बच्चों की बौद्धिक क्षमता को आंकने खुद ही बच्चों को पढ़ाया और कई सवाल पूछे.