CG- JOB: 85 पदों पर भर्तियां, डायरेक्ट इंटरव्यू इस तारीख को, देखें डिटेल.....

Chhattisgarh Job, Recruitment for 85 posts, job opportunity, direct interview date कवर्धा। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कार्यालय परिसर में 22 नवंबर बुधवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ब्लूचीप केयर्स प्राईवेट लिमि., लक्ष्मी नगर, पचपेड़ी नाका, रायपुर द्वारा केयर टेकर के 25 पद, ड्राईवर के 20 पद, कुक के 20 पद, मेड के 20 पद पर भर्ती किया जाना है। (Placement camp organized on Tuesday 22nd November)

CG- JOB: 85 पदों पर भर्तियां, डायरेक्ट इंटरव्यू इस तारीख को, देखें डिटेल.....
CG- JOB: 85 पदों पर भर्तियां, डायरेक्ट इंटरव्यू इस तारीख को, देखें डिटेल.....

Chhattisgarh Job, Recruitment for 85 posts, job opportunity, direct interview date

 

कवर्धा। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कार्यालय परिसर में 22 नवंबर बुधवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ब्लूचीप केयर्स प्राईवेट लिमि., लक्ष्मी नगर, पचपेड़ी नाका, रायपुर द्वारा केयर टेकर के 25 पद, ड्राईवर के 20 पद, कुक के 20 पद, मेड के 20 पद पर भर्ती किया जाना है। (Placement camp organized on Tuesday 22nd November)

 

समस्त पदों के लिए आयुसीमा 18-55 वर्ष तथा कार्यक्षेत्र संपूर्ण छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्य है। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। (Placement camp organized on Tuesday 22nd November)

 

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। आवेदन निःशुल्क होगा। (Placement camp organized on Tuesday 22nd November)