Drunk Man Climbed on Electric Pole : नशे में धुत ये शख्स बिजली के खंभे पर चढ़कर लगा आराम फरमाने, नज़ारा देख लोगों के भी उड़ गये होश- देखें वीडियो...
Drunk man climbed on the electric pole to take rest, seeing the sight people also lost their senses – watch the video… Drunk Man Climbed on Electric Pole : नशे में धुत ये शख्स बिजली के खंभे पर चढ़कर लगा आराम फरमाने, नज़ारा देख लोगों के भी उड़ गये होश- देखें वीडियो...




Drunk Man Climbed on Electric Pole :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं, जो किसी के भी होश उड़ा सकते हैं. कभी कोई टंकी पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगता है. तो कभी कोई डरावना स्टंट करने लगता है. ये नजारे हर किसी को हैरत में डाल देते हैं. इसी तरह का नजारा एक बार फिर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. इसमें देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स नशे में शख्स बिजली के खंभे पर चढ़ जाता है और उसी के ऊपर लेट जाता है. शख्स को देखने के लिए नीचे भारी भीड़ जमा हो जाती है. मगर उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है वो मस्ती में खंभे से ऊपर नींद ले रहा है. (Drunk Man Climbed on Electric Pole)
खंभे पर सो गया शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक जगह पर भारी भीड़ जमा हो चुकी है. तभी कैमरे का फोकस बिजली के खंभे पर जाता है. वहां जो नजारा दिखा वो वाकई में हैरान कर देने वाला है. मालूम होता है कि एक शख्स शराब के नशे में बिजली के खंभे पर चढ़ गया है. इतना ही नहीं उसने लाइक एक लाइट पर सिर रखा हुआ है और दूसरी के ऊपर पैर फंसा दिया है. शख्स इतने आराम से नींद ले रहा है मानो वो किसी बिस्तर पर सोया हुआ है. (Drunk Man Climbed on Electric Pole)
इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को-