संत कंवर राम साहेब के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर किया दीपदान




भीलवाड़ा। भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वावधान में संत कंवर राम सर्कल सिंधुनगर में सिंध के महान संत कंवर राम साहेब की 137 वे जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर दीपदान किया।भारतीय सिंधु सभा के प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि, साहित्यकार गुलाब मीरचंदानी ने संत कंवर राम साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला व पंडित बाबू शर्मा, किशन शर्मा ने संत कंवर राम साहेब के भजन प्रस्तुत किये। लखवानी ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा प्रदेश प्रभारी वीरूमल पुरसानी, नगर अध्य्क्ष जितेंद्र रंगलानी, जिला महामंत्री हरीश मानवानी, उपाध्यक्ष राजेश माखीजा, ईश्वर कोडवानी, ढालूमल सोनी, पार्षद किशोर सोनी, हीरालाल गुरनानी, प्रकाश सामतानी, सुरेश लोंगवानी, तुलसीदास सखरानी, परमानंद तनवानी, कन्हैयालाल जगत्यानी, जितेंद मोटवानी,पंकज आडवाणी, नाका रामसिंगानी, गुलशन कुमार विधानी, दीपक ख़ूबवानी, चिमन इसरानी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।