VIDEO मौत का LIVE दंगल : देखिए मौत की कुश्ती..दंगल के दौरान पहलवान ने ऐसा दांव लगाया कि प्रतिद्वंद्वी की गर्दन टूटने से हो गई मौत….फिर जो हुआ….जुर्माना दिलाकर मामला रफा.दफा किया..देखिए वीडियो……

VIDEO मौत का LIVE दंगल : देखिए मौत की कुश्ती..दंगल के दौरान पहलवान ने ऐसा दांव लगाया कि प्रतिद्वंद्वी की गर्दन टूटने से हो गई मौत….फिर जो हुआ….जुर्माना दिलाकर मामला रफा.दफा किया..देखिए वीडियो……

 

मुरादाबाद. यहां हुई एक दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. नौमी के मेले में गांव में दंगल चल रहा था कि तभी दो पहलवान कुश्ती लड़ने पहुंचे. जैसे ही कुश्ती शुरू हुई, एक ही दांव में खेल खत्म हो गया लेकिन इस दौरान एक पहलवान की मौत हो गई.

 

सूत्रों के मुताबिक मौत की कुश्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बिना अनुमति लगे मौत के दंगल में एक पहलवान की कुश्ती के दौरान गर्दन टूटने से उत्तराखंड के पहलवान की मौत हो गई. सामने वाले पहलवान ने उसे 5 सेकेंड में उठाकर पटक दिया। इससे उसकी गर्दन टूट गई। कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई।

 

मामला 2 सितंबर का बताया जाता है। इसका वीडियो बुधवार की शाम सामने आया। दंगल का आयोजन बिना अनुमति के हुआ था। इसमें प्रशिक्षित कोच भी नहीं था। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पहलवान की मौत के बाद गांव में हुई पंचायत में मरने वाले पहलवान के परिवार को 60 हजार रुपए दिलाकर मामला रफा-दफा करा दिया। अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने जांच कराए जाने का दावा किया है।

 

देखिए वीडियो