मासूम से रेप के आरोपी की मौत: दुष्कर्म के आरोपी का एनकाउंटर ? जिसे मंत्री ने 2 दिन पहले ही कहा था- एनकाउंटर में मार देंगे , उस आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, 6 साल के मासूम से रेप और हत्या के आरोप में फ़रार था आरोपी……




डेस्क : तेलंगाना में 6 साल की बच्ची से रेप और मर्डर के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। पुलिस ने शरीर पर बने टैटू से उसकी पहचान की है। तेलंगाना DGP ने पुष्टि की है कि शव हैदराबाद की सिंगारेनी कॉलोनी में हुए रेप और मर्डर के आरोपी पी राजू (30) का ही है। आरोपी का शव मिलने के साथ ही हैदराबाद पुलिस और सरकार पर विपक्ष सवाल उठा रहा है, क्योंकि 2 दिन पहले ही राज्य के श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी ने कहा था कि हम आरोपी को एनकाउंटर में मार देंगे।
मंत्री के अलावा कांग्रेस सांसद ने कही थी एनकाउंटर की बात
मल्ला रेड्डी मेडचल-मलकाजगिरि जिले में एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा था- रेप करने वाला 30 साल का आरोपी जरूर पकड़ा जाएगा और उसे एनकाउंटर में मार दिया जाएगा। उसको छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। बच्ची को न्याय दिलाने के लिए इस मामले का ट्रायल तेजी से होगा। हम पीड़ित के परिवार से मिलेंगे। उनकी मदद करेंगे और मुआवजा भी दिया जाएगा।
रेड्डी ही नहीं, मलकाजगिरि के कांग्रेस सांसद ने भी आरोपी के एनकाउंटर की बात कही थी। उन्होंने यह बयान तब दिया था, जब वे पीड़ित के परिवार से मिलकर लौट रहे थे।
फ़रार आरोपी का शव रेल्वे ट्रेक पर मिलने की सूचना पुलिस को सुबह मिली। आरोपी पर आरोप था कि उसने मोहल्ले की ही छ वर्षीया बच्ची से अनाचार और हत्या की।घटना दिवस को बच्ची घर के बाहर खेलते हुए ग़ायब हो गई थी, देर शाम तक बच्ची घर नहीं पहुँची तो उसकी तलाश शुरु हुई।बच्ची का शव पड़ोस में रहने वाले पल्लकोंडा राजू के घर मिला, ऑटोप्सी रिपोर्ट से यह पता चला कि बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी उसके बाद से फ़रार था।
तेलंगाना के मंत्री चमकूरा मल्ला रेड्डी के बयान के क़रीब 72 घंटे के भीतर रेलवे ट्रेक पर मिले आरोपी के शव ने नए विवाद और बहस को जन्मे दे दिया है। आरोपी को पकड़ने और एनकाउंटर याने मार डालने के मंत्री के बयान को समर्थन और आलोचना दोनों मिली थी। आलोचना करने वालों ने इसे व्यवस्था क़ानून और पुलिस के लिए सही नहीं मानते हुए सवाल उठाया था कि यदि फ़ैसले यूँ ही होते रहे तो नियंत्रण ख़त्म हो जाएगा।