2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत: NH-30 पर भीषण हादसा सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी स्कॉर्पियो……स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े….जिलाध्यक्ष समेत 2 महिलाओं की मौके पर मौत ,5 की हालत गंभीर…..




..........
कोंडागांव 15 दिसम्बर 2021। बीजापुर से एक दर्दनाक खबर आ रही है। रायपुर से लौट रही प्रदर्शनकारी महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में मौत हो गयी है । हादसा देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रायपुर में कल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विधानसभा घेराव था। देर शाम घेराव खत्म होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में वापस लौट रही थी। इसी दौरान कोंडागांव के बनिया गांव के पास एक स्कॉर्पियो बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि हादसे में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों से घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा।
हादसे में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रायपुर से हुए प्रदर्शन के बाद स्कॉर्पियो से बीजापुर लौट रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। सभी घायलों का कोंडागांव जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह कोंडागांव जिले में कोहरा ज्यादा होने की वजह से और वाहन चालक को झपकी आने की वजह से बनियागांव में यह हादसा हुआ है। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो केपरखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बाद काफी देर घायल वाहन में ही फंसे रहे। वाहन में ड्राइवर समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें 2 महिलाएं यशोदा और पार्वती की मौके पर ही मौत हो गई ।