'नफरत में टॉप पर पहुंच सकता है भारत', इस रिपोर्ट के बहाने राहुल ने सरकार पर साधा निशाना।

'India can reach the top in hate', on the pretext of this report, Rahul targeted the government.

'नफरत में टॉप पर पहुंच सकता है भारत', इस रिपोर्ट के बहाने राहुल ने सरकार पर साधा निशाना।

 NBL, 20/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हैप्पीनेस से जुड़ी एक इंटरनेशनल रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को सरकार पर निशाना साधा, पढ़े विस्तार से...। 

नफरत में टॉप पर पहुंच सकता है भारत', इस रिपोर्ट के बहाने राहुल ने सरकार पर साधा निशाना.. 

उन्होंने मोदी सरकार पर देश में हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं.

Last Updated: Mar 19, 2022, 10:10 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हैप्पीनेस से जुड़ी एक इंटरनेशनल रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि संभव है कि जल्द ही भारत 'घृणा और आक्रोश' में शीर्ष स्थान पर पहुंच जाए.

'घृणा के चार्ट में हो सकते हैं सबसे ऊपर'

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, 'भूख की सूची में 101वां स्थान, स्वतंत्रता की सूची में 119वां स्थान, प्रसन्नता की सूची में 136वां स्थान. परंतु हम जल्द ही घृणा और आक्रोश के चार्ट में सबसे ऊपर हो सकते हैं.'

Rahul Gandhi

@RahulGandhi

Hunger Rank: 101 Freedom Rank: 119 Happiness Rank: 136 But, we may soon top the Hate and Anger charts!