CG- पुलिसकर्मी की मिली लाश: पुलिस क्वार्टर में कांस्टेबल ने लगाई फांसी.... शादी लग चुकी थी.... 1-2 दिन में डेट होने वाली थी फाइनल…. कमरे में पंखे से लटक रहा था शव.....
EOW constable hanged police quarters body hanging fan room पुलिसकर्मी की मिली लाश कांस्टेबल ने लगाई फांसी




...
Raipur News: पुलिस क्वार्टर (police quarters) में एक कांस्टेबल की लाश (constable dead body) मिली है। कमरे में लगे पंखे से फंदा बांधकर पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर जान (constable commits suicide) दे दी। थाने (police station) के करीब ही पुलिस क्वार्टर (police quarters) बनाए गए हैं। 4 मंजिला इमारत (4-storey building) में बहुत से पुलिसकर्मी (policemen) रहते हैं। रायपुर (Raipur) के गंज थाने (Ganj Thana) के पास बने पुलिस क्वार्टर (police quarters) में जिस पुलिसकर्मी ने खुदकुशी (policeman commits suicide) की है उसका नाम रविंद्र पाटले था। अचानक हुई इस घटना ने सभी को दंग कर दिया है।
पुलिस (police) को रविंद्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला है। अब इसकी कॉल डिटेल और फोन की जांच (Call details and phone inquiry) की जा रही है ताकि इस खुदकुशी (suicide) के पीछे की वजह सामने आ सके। रविंद्र अपनी ड्यूटी के बाद अपने कमरे में ही था। सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो उसके साथियों ने दरवाजा खटखटाया। खिड़की से देखने पर फंदे से लटकी रविंद्र की लाश में नजर आई। दरवाजा तोड़ा गया और फिर रविंद्र का शव बाहर निकालकर अब पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 29 साल का आरक्षक रविंद्र पाटले आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ( EOW) में पदस्थ था।
आर्थिक अनियमितता की शिकायत पर जांच और कार्रवाई (Investigation and action on the complaint of financial irregularities) में अफसरों की टीम में शामिल रहता था। अचानक इसकी मौत के बाद डिपार्टमेंट EOW में भी कई तरह की चर्चाएं है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि कभी भी रविंद्र अकेला नहीं रहता था । हमेशा कर्मचारियों के साथ मिलजुल कर हंसी मजाक किया करता था। उसकी शादी भी तय हो चुकी थी और एक-दो दिन में तारीख भी शादी की तारीख भी तय होने वाली थी। इसे लेकर वह घर वालों से भी बातचीत किया करता था।