CM भूपेश का बड़ा फैसला: पुलिस परिवारों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनी हाईपावर कमेटी… ADG हिमांशु गुप्ता की अगुवाई में 4 सदस्यीय कमेटी सौंपेगी सरकार को रिपोर्ट.... मुख्यमंत्री ने दिए आदेश.....

CM भूपेश का बड़ा फैसला: पुलिस परिवारों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनी हाईपावर कमेटी… ADG हिमांशु गुप्ता की अगुवाई में 4 सदस्यीय कमेटी सौंपेगी सरकार को रिपोर्ट.... मुख्यमंत्री ने दिए आदेश.....

...

रायपुर 8 दिसंबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा निर्णय लिया है। पुलिस परिवार की माँगों पर विचार हेतु उच्च स्तरीय कमेटी बनेगी। मुख्यमंत्री ने आदेश दिए है। ADG हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में सशक्त समिति बनाई गयी। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस परिवार के सदस्य अपनी जायज मांगों को लेकर सड़क पर उतरें। मुख्यमंत्री ने मांगों पर विचार करने के लिए एक हाईपावर कमेटी बनायी है। ADG हिमांशु गुप्ता की अगुवाई में कमेटी पुलिस परिवारों की सभी मांगों पर विचार करेगी और राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी। इससे पहले कल खुद डीजीपी अशोक जुनेजा ने भी पुलिस परिवारों से मुलाकात की थी और उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था।

पुलिस परिवार से जुड़े लोगों की मांग है कि निचले स्तर के पुलिसकर्मियों शोषण पूरी तरह से बंद हो, इसके साथ ही उनसे पुलिस अफसरों द्वारा जो घरेलू तथा अपने निजी कार्य कराए जाते हैं, उस पर रोक लगाई जाए। वेतन विसंगति दूर करने के साथ अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को जो सुविधाएं मिलती हैं, उस तरह की सुविधाएं निचले स्तर के पुलिसकर्मियों को भी दी जाए। साथ ही पुलिस परिवार की सबसे बड़ी मांग है पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से साप्ताहिक अवकाश देने के साथ काम का समय निर्धारित किया जाए।