DA Hike Latest Updates : सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी! 4% बढ़ा डीए तो खाते में आएंगे ₹9104 एस्क्ट्रा सैलरी, जाने डिटेल...

DA Hike Latest Updates: Government gave great news to central employees! If DA is increased by 4% then ₹ 9104 extra salary will come to the account, know the details... DA Hike Latest Updates : सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी! 4% बढ़ा डीए तो खाते में आएंगे ₹9104 एस्क्ट्रा सैलरी, जाने डिटेल...

DA Hike Latest Updates : सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी! 4% बढ़ा डीए तो खाते में आएंगे ₹9104 एस्क्ट्रा सैलरी, जाने डिटेल...
DA Hike Latest Updates : सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी! 4% बढ़ा डीए तो खाते में आएंगे ₹9104 एस्क्ट्रा सैलरी, जाने डिटेल...

DA Hike Latest Updates :

 

नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 1 जुलाई 2023 से लागू होने वाला महंगाई भत्ते (DA Hike) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. अक्टूबर के आखिर तक ये तय हो जाएगा कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. सरकार अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में इसका ऐलान कर सकती है. AICPI इंडेक्स के नंबर्स से साफ इशारा मिला है कि महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 4% का इजाफा होगा. हालांकि, ये सरकार तय करेगी. कैबिनेट में इसे मंजूरी दी जाएगी. (DA Hike Latest Updates)

बेसिक सैलरी 18000 रुपये पर

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो अभी 42% डीए के आधार पर 7,560 रुपये का मासिक भत्ता मिल रहा होगा। इसमें 4% बढ़ोतरी पर डीए की नई दर 46% हो जाएगी। ऐसे में कर्मचारी का मासिक भत्ता बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगा। मासिक आधार पर भत्ते में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी। बता दें कि डीए पर सरकार की नई मंजूरी 1 जुलाई से प्रभावित होगी। ऐसे में कर्मचारियों की आगामी सैलरी में जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर यानी कुल 4 महीने का भत्ता जुड़ जाएगा। इस तरह 18000 रुपये बेसिक-पे वाले केंद्रीय कर्मचारी की अक्टूबर की सैलरी में 2,880 रुपये का भत्ता आएगा। (DA Hike Latest Updates)

56,900 रुपये के बेसिक सैलरी पर

56,900 रुपये के बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के लिए 42% पर वर्तमान डीए उनकी मासिक कमाई में 23,898 रुपये जोड़ता है। डीए में 46% की बढ़ोतरी के बाद यह मासिक भत्ता 26,174 रुपये तक हो जाएगा। इस हाई बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को भी 4 महीने का भत्ता मिलेगा। इस तरह के कर्मचारी को अक्टूबर की सैलरी में कुल 4 महीने का भत्ता 9,104 रुपये मिलेगा। (DA Hike Latest Updates)