CG- कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या: अवैध संबंध बनी हत्या की वजह, बेटी से मिलना जुलना नहीं था पसंद, लड़की के बाप ने बनाया था प्लान, हत्या कर शव को दफनाया, तीन गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime, Congress leader nephew Murder, Illegal relationship murder motive, 3 arrested रायपुर। एक महीने पूर्व गुमशुदा हुये गाजी नगर के कांग्रेस नेता के भतीजे बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन के हत्या के मामले का खुलासा हुआ। थाना उरला का मामला है। कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या मुख्य आरोपी की बेटी के साथ नाजायज संबंध की वजह से की गई थी। बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन गुमशुदा था तथा उसी समय से उसका मोबाईल बंद हो गया था। थाना उरला में में गुम इंसान क्रमांक 135/22 दर्ज कर पता साजी में लिया गया। 

CG- कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या: अवैध संबंध बनी हत्या की वजह, बेटी से मिलना जुलना नहीं था पसंद, लड़की के बाप ने बनाया था प्लान, हत्या कर शव को दफनाया, तीन गिरफ्तार.....
CG- कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या: अवैध संबंध बनी हत्या की वजह, बेटी से मिलना जुलना नहीं था पसंद, लड़की के बाप ने बनाया था प्लान, हत्या कर शव को दफनाया, तीन गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime, Congress leader nephew Murder, Illegal relationship murder motive, 3 arrested

रायपुर। एक महीने पूर्व गुमशुदा हुये गाजी नगर के कांग्रेस नेता के भतीजे बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन के हत्या के मामले का खुलासा हुआ। थाना उरला का मामला है। कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या मुख्य आरोपी की बेटी के साथ नाजायज संबंध की वजह से की गई थी। बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन गुमशुदा था तथा उसी समय से उसका मोबाईल बंद हो गया था। थाना उरला में में गुम इंसान क्रमांक 135/22 दर्ज कर पता साजी में लिया गया। 

गुम इंसान को गाजी नगर बीरगांव में देखे जाने की जानकारी उसके करीबी दोस्तों ने दी थी। इस आधार पर सीसीटीव्ही फुटेज एवं मोबाईल के कॉल रिकार्डस का अध्ययन किया गया। पर कोई खास तथ्य नहीं मिल रहे थे। इस बीच गुम इंसान के साथ कोई अनहोनी घटना के संबंध में तफ्तीश की गई। कुछ संदिग्धो से पूछताछ की गई। परिणामतः गुम इंसान के साथ हुई पूर्व में कुछ घटनाओं के मद्देनजर कुछ संदिग्धों पर ध्यान केन्द्रित किया गया। 

 

संदिग्ध फिरोज खान निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जो कि आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति था, को हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ आरंभ की गई। प्रारंभ मे वह पुलिस को गुमराह करता रहा। एसीसीयू रायपुर के द्वारा की गई गहन पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी विश्वनाथ उर्फ विशु के साथ गुमइंसान को रामेश्वर नगर खमतराई के पीछे रेल्वे ट्रेक के पास बुलाकर उसकी हत्या कर शव को रेल्वे ट्रेक किनारे दफ्न करने की बात की पुष्टि की। 

 

साथ ही उसके द्वारा यह जानकारी दी गई कि दुर्गा नगर बीरगांव निवासी करीम खान के कहने पर हत्या की वारदात किया है। पुलिस ने विश्वनाथ एवं करीम खान को हिरासत में लिया। उनसे भी पूछताछ की गई। पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया है कि करीम खान की लड़की के साथ मृतक बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन के नाजायज ताल्लुकात थे, करीम खान के द्वारा कई बार मृतक को अपनी लकड़ी से दूर रहने की हिदायत दी गई थी, परन्तु मृतक उसकी लड़की से ताल्लुकात बनाये हुआ था। 

 

इसी नाराजगी में करीम खान के द्वारा फिरोज खान एवं विश्वनाथ की मदद से हत्या की वारदात को अंजाम दिये जाने की बात सामने आई है। फिरोज खान एवं विश्वनाथ के निशानदेही पर आज दिनॉंक 28.10.2022 को रामेश्वर नगर खमतराई रेल्वे ट्रेक के किनारे गुम इंसान बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन के शव को विधिवत श्री हरीश धु्रव अति0तहसीलदार महोदय के सम्मुख उत्खनन कर बरामद किया गया है। आरोपियों से अन्य बिन्दुओं पर पूछताछ जारी है। 

 

आरोपियों की लिस्ट

 

01. फिरोज खान पिता नईम खान उम्र 22 साल साकिन रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर 

02. विश्वनाथ उर्फ विशु पिता टी.रामाराव उम्र 21 साल बन्धवा तालाब के पास भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर 

03. करीम खान पिता वसीम खान उम्र 53 साल साकिन दुर्गा नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर