CG स्कूली बच्चे को कोरोना BREAKING: एक साथ इतने बच्चे मिले कोरोना संक्रमित...मचा हड़कंप…स्वास्थ्य टीम टेस्टिंग में जुटी…

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। लगातार स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। जशपुर में एक साथ पांच स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

CG स्कूली बच्चे को कोरोना BREAKING: एक साथ इतने बच्चे मिले कोरोना संक्रमित...मचा हड़कंप…स्वास्थ्य टीम टेस्टिंग में जुटी…
CG स्कूली बच्चे को कोरोना BREAKING: एक साथ इतने बच्चे मिले कोरोना संक्रमित...मचा हड़कंप…स्वास्थ्य टीम टेस्टिंग में जुटी…

Corona to CG school child

जशपुर 23 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। लगातार स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। जशपुर में एक साथ पांच स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बच्चों को संक्रमित पाये जाने के बाद आनन-फानन में उन्हें आइसोलेट किया गया है, वहीं अन्य छात्र व शिक्षकों की भी टेस्टिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक हास्टल में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को कुछ दिन से सर्दी खांसी की शिकायत थी, जिसके बाद हास्टल प्रशासन ने सभी कोरोना जांच करायी गयी, जिसमें5 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

जशपुर के एक हॉस्टल में पांच कोरोना संक्रमित छात्रों का होम क्वारन्टीन में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सर्दी खांसी लक्षण के बाद कराया गया था। हॉस्टल प्रबंधन के मुताबिक और किसी बच्चे में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना के लगातार मरीज मिले रहे हैं। बड़ी संख्या में कोरोना से स्कूली बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं।