CG कोरोना BIG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ी…. इन जिलों में सबसे ज्यादा मरीज आये…. आज मिले इतने नए मरीज और आज हुई इतनी मौतें.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत…..




रायपुर 15 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने लगा है। अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 333 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 4016 हो गए हैं।
आज 333 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 342 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 14, राजनांदगांव 35, बालोद 2, बेमेतरा 1, कबीरधाम 0, रायपुर 16, धमतरी 25, बलौदाबाजार 10, महासमुंद 7, गरियाबंद 5, बिलासपुर 14, रायगढ़ 9, कोरबा 15, जांजगीर-चांपा 24, मुंगेली 0, जीपीएम 1, सरगुजा 13, कोरिया 16, सूरजपुर 6, बलरामपुर 4, जशपुर 17, बस्तर 20, कोंडागांव 16, दंतेवाड़ा 7, सुकमा 31, कांकेर 6, नारायणपुर 4, बीजापुर 15 और अन्य राज्य से 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना से आज कुल 03 मौतें हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 999150 मरीज मिले हैं। जिसमें से 981645 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4016 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13489 मौतें हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 40 हजार 836 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 08 प्रतिशत
आज 15 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 40 हजार 836 सैंपलों की जांच में से 333 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में 14 जुलाई को कोरोना संक्रमण की दर 0.65 प्रतिशत, यह इस साल का सबसे कम संक्रमण दर
राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए गए प्रभावी उपायों से संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। प्रदेश में 14 जुलाई की स्थिति में संक्रमण की दर 0.65 प्रतिशत है। यह इस साल का सबसे कम संक्रमण दर है। इस वर्ष जनवरी में संक्रमण की निम्नतम दर 1.55 प्रतिशत, फरवरी में 0.89 प्रतिशत मार्च में 0.81 प्रतिशत, अप्रैल में 11.3 प्रतिशत, मई में 3.7 प्रतिशत तथा जून में 0.97 प्रतिशत रही है।