3 मौतें CG ब्रेकिंग: दर्दनाक सड़क हादसा..... बाइक और कार में जोरदार भिड़ंत.... एक ही परिवार के 3 की मौत.... कार चालक फरार... बुजुर्ग और एक की मौके पर ही मौत... किशोरी ने अस्पताल में तोड़ा दम.....

3 मौतें CG ब्रेकिंग: दर्दनाक सड़क हादसा..... बाइक और कार में जोरदार भिड़ंत.... एक ही परिवार के 3 की मौत.... कार चालक फरार... बुजुर्ग और एक की मौके पर ही मौत... किशोरी ने अस्पताल में तोड़ा दम.....

कोरिया 7 जुलाई 2021। कोरिया में एक की परिवार के 3 की मौत हो गई। बाइक और कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। घटना में दो की मौके पर मौत हो गई। वहीं गम्भीर रूप से घायल एक की उपचार दौरान मौत हो गई। बाइक सवार मृतक एक ही परिवार के तीन सदस्य है। नागपुर चौकी स्थित महराजपुर के पास घटना हुई है।
 

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर चौकी स्थित महराजपुर में बाइक व कार की आमने सामने भिड़ंत होने से एक की परिवार के 3 की मौत हो गई। तीनो मृतक केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम रोझी निवासी है। मौके से कार चालक फरार है।


घटना में बुजुर्ग महिला व एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वही गम्भीर रूप से घायल किशोरी की उपचार दौरान मौत हुईं हैं। बाइक सवार मृतक एक ही परिवार के तीन सदस्य है। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। वही पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है।