CG- कांस्टेबल की लाश मिलने से फैली सनसनी.... कार में मिली ASP के रीडर की लाश.... शराब दुकान के बाहर पूरी रात गाड़ी में पड़ी थी कांस्टेबल की बॉडी.... शराब की बोतल भी बरामद.....
Constable body found The constable body found inside the car created a sensation ASP reader




...
दुर्ग। कार में एक आरक्षक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। दुर्ग-राजनांदगांव बाइपास के पास एक कार में पीयूष सिंह बैस नाम के आरक्षक का शव बरामद हुआ है। शव के पास शराब की बोतल मिली है। मामले की जांच जारी है। कार के अंदर आरक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना मोहननगर थाना क्षेत्र की है। बाफना टोल प्लाजा के समीप शराब दुकान के बाहर लाल रंग की कार में कांस्टेबल की बॉडी देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मोहननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान की।
मृत आरक्षक पीयूष कुमार वैश्य, उम्र 35 वर्ष अपने घर से कार लेकर दोस्तों के साथ निकला था। संभवत: हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हुई है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह सामने आएगी। दुर्ग जवाहर नगर निवासी मृतक कांस्टेबल एएसपी मीता पवार का रीडर था। वह आइयूसीएडब्ल्यू ऑफिस में पदस्थ था। आरक्षक के कार में भी शराब की बोतल मिली है। परिजनों ने बताया कि पूरी रात वह घर नहीं लौटा था। सुबह अचानक उसके मौत की सूचना मिली। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा। वहीं आरक्षक के साथ निकले दोस्तों से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।