क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रायपुर में आज़ादी का अमृत महोत्सव 21 फरवरी 2022 से 27 फरवरी 2022 तक मनाया जा रहा है




रायपुर। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रायपुर में आज़ादी का अमृत महोत्सव 21 फरवरी 2022 से 27 फरवरी 2022 तक मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 23 फरवरी 2022 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पद यात्रा निकाली गई।
पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य था भारत के आज़ादी की लडाई में शहीद हुए वीर जवानों की कुर्बानियों को याद करना । पदयात्रा में पासपोर्ट कार्यालय रायपुर के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बढ़ चढकर भाग लिया इस पद यात्रा में शहीद जवानों के प्रसिद्ध नारे लगाये गए जैसे :”इंकलाब जिंदाबाद”, “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा”, “भारत माता की जय” इत्यादि।