CG- शिक्षिका की हत्या: महिला की नृशंस हत्या के मामले का खुलासा.... पति ही निकला हत्यारा.... दिनदहाड़े हुई वारदात से मची थी सनसनी…. चरित्र शंका के शक में शिक्षिका की कर दी हत्या…..

Disclosure case brutal murder woman husband deceased turned killer murdered

CG- शिक्षिका की हत्या: महिला की नृशंस हत्या के मामले का खुलासा.... पति ही निकला हत्यारा.... दिनदहाड़े हुई वारदात से मची थी सनसनी…. चरित्र शंका के शक में शिक्षिका की कर दी हत्या…..
CG- शिक्षिका की हत्या: महिला की नृशंस हत्या के मामले का खुलासा.... पति ही निकला हत्यारा.... दिनदहाड़े हुई वारदात से मची थी सनसनी…. चरित्र शंका के शक में शिक्षिका की कर दी हत्या…..

...

 

दुर्ग। ग्राम कोलिहापुरी में घटित शिक्षिका की नृशंस हत्या के मामले का खुलासा हुआ। शिक्षिका का पति ही हत्यारा निकला। चरित्र शंका पर हत्या की थी। हत्या के बाद खुद को भी चोंट पहुॅचाकर घायल हो गया था। अस्पताल में ईलाज चल रहा था। ईलाज दौरान आरोपी पर रखी जा रही थी सतत् निगाह डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार किया गया। थाना पुलगॉव पुलिस ने कार्यवाही की। साधना साहू की कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी गई। मृतिका आरोपी की पत्नि है। इस रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 102/2022 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

आरोपी पोषण लाल साहू उम्र 42 वर्ष, साकिन ग्राम किरकी, थाना बेमेतरा, जिला बेमेतरा, (छ.ग.) हाल मुकाम सोनी किराना स्टोर के पास, आर्य नगर, कोहका, भिलाई, जिला दुर्ग (छ.ग.) है। टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल ग्राम कोलिहापुरी में हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास पहुंच कर देखने पर मृतिका साधना साहू का शव जमीन पर पड़ा हुआ था पास में ही आरोपी पोषण लाल साहू घायल अवस्था में पड़ा हुआ था आरोपी पोषण साहू के द्वारा अपनी पत्नि मृतिका साधना साहू की हत्या धारदार टंगिया से चोट पहुँचाकर कर दी गई थी।

 

उसके बाद अपने पास रखे चाकू से स्वयं के पेट में चोट पहुंचा कर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था घायल आरोपी को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल दुर्ग रवाना किया गया। घटना स्थल का फोरेन्सिक विशेषज्ञ डॉ मोहन पटेल की उपस्थिति में सूक्ष्मता से अवलोकन कर आवश्यक जरूरी साक्ष्य सुरक्षित किये गये। घटना में प्रयुक्त किया गया 01 धारदार टंगिया व 01 धारदार चाकू जप्त किया गया। 

मृतिका के शव को पंचनामा के पश्चात पी.एम. कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। विवेचना के दौरान मृतिका परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतिका साधना साहू के साथ उसका पति आरोपी पोषण लाल साहू चरित्र शंका करते हुये अक्सर मारपीट करता था जिसके कारण मृतिका अपने 02 बच्चों के साथ कोलिहापुरी हाउसिंग बोर्ड में अपने पति से अलग रहती थी। इन दोनों के बीच पारिवारिक विवाद कारण कुटुम्ब न्यायालय में भी प्रकरण चल रहा था।

 

आरोपी पोषण लाल साहू घटना के दौरान स्वयं पर भी चाकू से पेट में चोट पहुंचाकर घायल हो गया था। जिसे जिला अस्पताल दुर्ग से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर रिफर किया गया था तद्उपरान्त उसका ईलाज शंकरा अस्पताल जुनवानी में चल रहा था । ईलाज दौरान आरोपी पर टीम द्वारा सतत् निगाह रखी गई। 25 दिनों तक अस्पताल में इलाज चलने के बाद दिनांक 31.03.2022 को आरोपी के स्वस्थ हो जाने से अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी पोषण लाल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपनी पत्नि मृतिका साधना साहू की हत्या पारिवारिक विवाद के परिणाम स्वरूप धारदार टंगिया से चोंट पहुँचाकर करना तथा बाद में स्वयं से अपने आप को भी चाकू से चोंट पहूँचाकर घायल कर लेने का जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से खून लगे कपड़े जप्त किये गये आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना पुलगाँव से की जा रही है।