201 कोबरा बटालियन का ये प्रयास ग्रामवासियों एवं सुरक्षाबलों के बीच परस्पर संबंधों और सहयोग को और ज्यादा बढ़ाएगा




सुकमा -सुकमा जिले में तैनात 201 कोबरा बटालियन जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने और अमन शांति बनाए रखने के साथ साथ जिले के विकास के लिए भी अत्यंत सराहनीय योगदान दे रही है ।
इसी तारतम्य में आज सुकमा जिला मुख्यालय के ग्राम चिंतलनार में तैनात 201 कोबरा बटालियन ने कमांडेंट श्री सौमित्र राय के निर्देशानुसार सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। इस दौरान 201 कोबरा बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी श्री हेम पुष्प शर्मा ने स्वयं इस समारोह की अगवानी की। समारोह की शुरुआत करते हुए श्री शर्मा ने गांव वासियों का स्वागत किया एवं उन्हें बताया कि 201 कोबरा बटालियन उनकी सुरक्षा एवं संपूर्ण विकास के लिए सदैव तत्पर हैं। साथ ही श्री शर्मा ने 201 कोबरा बटालियन के जवानों द्वारा दी जा रही सेवा और निष्ठा का उल्लेख किया एवं ग्रामवासियों को बताया कि उनके और कोबरा के प्रयासों से किस तरह क्षेत्र में विकास लाया जा सकता है।
इसके पश्चात ग्रामवासियों के बीच कपड़े, बर्तन, कंबल, बच्चो के लिए खेलने के सामान का वितरण किया गया। इस दौरान 201 कोबरा के डिप्टी कमांडेंट श्री नितिन बगाड़े ,डिप्टी कमांडेंट श्री अजय कुमार एवं अन्य कमांडो भी उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने इस समारोह की वजह से अत्यंत हर्ष और संतोष की भावना जाहिर की एवं 201 कोबरा बटालियन के कार्यों कि भरपूर सराहना की।
परिचालनिक गतिविधियों के साथ साथ 201 कोबरा बटालियन का ये प्रयास ग्रामवासियों एवं सुरक्षाबलों के बीच परस्पर संबंधों और सहयोग को और ज्यादा बढ़ाएगा।