महानटूर से कोयला लेकर रायपुर के लिए जा रहे ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा। बाल बाल बचे ड्राइवर।

महानटूर से कोयला लेकर रायपुर के लिए जा रहे ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा। बाल बाल बचे ड्राइवर।

लखनपुर/सितेश सिरदार

मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर गोयल मिल के समीप महान टूर से कोयला लोड लेकर रायपुर जा रहा था, 18 जून दिन शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग 11 बजे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीडी 8932 जो कुंवरपुर गोयल मील के समीप पलट गई। चालक नाथू राम ने बताया कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग में रोड के खस्ताहाल तथा रोड के किनारे मिट्टी दबने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे 28 टन कोयला लोड था। बाद में तकरीबन दोपहर 1 बजे सूर्या क्रेन आया तथा हाइड्रा चालक तोष राम पटेल ने रोड को 10मिनट के लिए ब्लॉक करना पड़ेगा और जितना जल्दी कोयला खाली हो जाएगा उतना जल्दी हम लोग हम ट्रक को उठा लेंगे।