राजधानी ब्रेकिंग : कलेक्टर ने जारी किया आदेश….शहर में बसों की इंट्री 15 नवंबर से बैन….रिंग रोड होते हुए इस तरफ मुड़ जायेगी बसें…..बसें अब नए बस टर्मिनल जाएंगी , देखे आदेश…….

राजधानी ब्रेकिंग : कलेक्टर ने जारी किया आदेश….शहर में बसों की इंट्री 15 नवंबर से बैन….रिंग रोड होते हुए इस तरफ मुड़ जायेगी बसें…..बसें अब नए बस टर्मिनल जाएंगी , देखे आदेश…….

रायपुर 12 नवंबर 2021।कलेक्टर सौरभ कुमार के तल्ख तेवर के बाद बसों के संचालन की शुरुआत अब नये बस टर्मिनल से होने लगेगी। इधर पंडरी बस स्टैंड के दुकानदारों को भी जिला प्रशासन की तरफ से आखिरी अल्टीमंटम दे दिया गया है। इसी साल 20 अगस्त को भाठागांव स्थित नये बस टर्मिनल का उदघाटन किया गया था, लेकिन तीन बार के अल्टीमेटम के बाद भी बसों का संचालन वहां से शुरू नहीं हो पाया।

लिहाजा अब कलेक्टर सौरभ कुमार ने सख्त रूख अपनाते हुए 15 नवंबर से बसों का संचालन नये बस टर्मिनल से करने का आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन ने पंडरी बस स्टैंड के कारोबारियों को रविवार तक का मोहलत दिया है, कि वो अपने दुकानों को खाली करें। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि 15 नवंबर से छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों और अन्य राज्यों के लिए बसों का संचालन होगा।

कलेक्टर ने अपने आदेश में साफ किया है कि शहर के भीतर सिटी बस और स्कूल बस चल सकेंगी। शहर के भीतर अब यात्री बसों को चलाने की अनुमति नहीं होगी। लोगों को भी शहर से बाहर जाने के लिए बसें भाटागांव के नए बस स्टैंड से ही मिलेंगी। 15 नवंबर से पूरी तरह बसों का संचालन नए बस स्टैंड से ही किया जाएगा। पुराने बस स्टैंड से बसों और दुकानों को हटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सोमवार से नगर निगम पुराने बस स्टैंड को हटाने के काम में लग जाएगा। नए बस स्टैंड में ट्रायल रन भी पूरा किया जा चुका है।


श्री बालाजी स्वामी ट्रस्ट श्री दूधाधारी मठ से मिली 25 एकड़ जमीन पर अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण किया गया है। लगभग 49 करोड़ रुपए की लागत से बने इस भव्य बस स्टैंड के चार मंजिला इमारत में 104 कमरे बने हैं। इसमें ऑफिस, दुकानें, परिवार कार्यालय, फूड कोर्ट, वेटिंग रूम, फूड स्टॉल, महिला और पुरुष डॉरमेट्री शामिल है।

कलेक्टर ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि रिंग रोड नंबर-1, रिंग रोड नंबर- 2 और रिंग रोड नंबर 3 से ही रिंग रोड नंबर -1 में भाठागांव चौक से टर्मिनल में बसें प्रवेश करेगी, अन्य किसी भी रास्तों से शहर की तरफ बसों का प्रवेश अब पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।