गडकरी की 'बुलेट' स्पीड VIDEO: 170 Kmph से दौड़ी केंद्रीय मंत्री की कार.... अंदर ली चाय की चुस्की.... थर्मस से चाय निकालकर अधिकारियों से बोले गडकरी.... 'अगर एक बूंद गिरी तो खैर नहीं'.... देखें रफ्तार का Live VIDEO.....




डेस्क। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण का जायजा लेने निकले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस हाईवे का स्पीड टेस्ट लिया। इस दौरान उनकी गाड़ी 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। गडकरी के स्पीड टेस्ट का ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। गडकरी मध्य प्रदेश के रतलाम के जावरा में थे। उन्होंने कहा कि इस सड़क की गुणवत्ता इतनी अच्छी है कि यहां छोटे प्लेन भी लैंड करवाए जा सकते हैं। अपने बेबाक बयानों और अफसरों से तेवरदार अंदाज में काम कराने के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री गडकरी कार में बैठे-बैठे ही अचानक थर्मस से चाय निकालकर पीने लगे।
चाय पीते हुए गडकरी ने अफसरों से कहा, ‘अगर एक बूंद चाय भी नीचे गिरी तो आप लोगों की खैर नहीं।’ केंद्रीय मंत्री और उनके अफसरों के बीच कार में हुई इस बातचीत के बारे में किसी बाहरी को खबर नहीं लगती, लेकिन खुद नितिन गडकरी ने ही यह बात जाहिर कर दी। उन्होंने कहा कि हाईवे को इतना स्मूथ बनाया गया है कि 120 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार पर वाहन चल सकेंगे। गडकरी ने कहा कि कि प्रदेश को देश की लॉजिस्टिक कैपिटल बनाने में केंद्र सरकार, राज्य सरकार का हर संभव सहयोग करेगी, यह मेरा वादा है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनने से मुंबई की मिनी मुंबई इंदौर से दूरी महज 4 घंटे की रह जाएगी। जबकि अभी इंदौर से मुम्बई पहुंचने में 11 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। ऐसे में ये एक्सप्रेस वे एमपी के आर्थिक विकास की एक नई इबारत लिखेगा। 1380 किलोमीटर लम्बा 8 लेन वाला ये एक्सप्रेस वे मार्च 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा। इस हाइवे के बनने से मुंबई और इंदौर के बीच 11 घंटे का समय घटकर 4 घंटे रह जाएगा। एक्सप्रेस-वे के बनने से ट्रैफिक जाम खत्म होगा।
नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए 34 सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ किया। लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद गडकरी ने लगे हाथों दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का स्पीड टेस्ट भी ले लिया। वे एक कार में सवार हुए और एक्सप्रेस वे की चमचमाती सपाट नई सड़क देख ड्राइवर भी जोश में आ गया। कार को मानो पंख लग गए। कार की रफ्तार देख हर कोई हैरान रह गया।
देखें वीडियो